Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के वो सभी आंकड़े जो जानना जरूरी हैं

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के वो सभी आंकड़े जो जानना जरूरी हैं

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के मतदान के मुख्य आंकड़े

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के वो सभी आंकड़े जो जानना जरूरी हैं
i
लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के वो सभी आंकड़े जो जानना जरूरी हैं
फोटो: क्विंट

advertisement

वीडियो एडिटर : अभिषेक शर्मा

2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. 20 राज्यों के 91 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता पहले चरण में अपना वोट डालेंगे. कुल 1,279 उम्मीदवार अपना भाग्य का आजमाएंगे, जिसमें से 553 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं. निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रचार 9 अप्रैल 2019 को समाप्त हो गया.

यदि आप 11 अप्रैल को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में से एक हैं, तो पहले चरण के उम्मीदवारों के बारे में इन प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डाल लीजिए, इससे पहले कि आप तय करें कि किस पार्टी या उम्मीदवार को आप अपना बहुमूल्य वोट देंगे

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के आंकड़ो के मुताबिक, 213 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें से 146 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं.

आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार

  • कांग्रेस: 35
  • BJP: 30
  • YSRCP: 13
  • BSP: 8
  • TRS: 5
  • TDP: 4
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ADR के आंकड़ो के मुताबिक, 401 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इनमें से, कांग्रेस के पास सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार हैं, जिनमें से 69 ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है.

करोड़पति उम्मीदवार

  • कांग्रेस: 69
  • BJP: 65
  • TDP: 25
  • YSRCP: 22
  • TRS: 17
  • BSP: 15

23 उम्मीदवारों ने शून्य रुपये की संपत्ति घोषित की है. हालांकि, 114 उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण नहीं दिया है, जबकि 1 करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले 70 उम्मीदवारों ने अपना आयकर रिटर्न (ITR ) दाखिल नहीं किया है.

सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार जिन्होंने अपना आईटीआर विवरण घोषित नहीं किया है, वे हैं: कांग्रेस के नबाम तुकी (100.29 करोड़ रुपये), केएल केएल चिशी (37.01 करोड़ रुपये ) और लोवांग्चा वांगलाट (35,000 करोड़ रुपये). ये क्रमशः अरुणाचल पश्चिम, नागालैंड और अरुणाचल पूर्व के उम्मीदवार हैं.

सभी सात चरणों के लिए मतगणना 23 मई को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Apr 2019,09:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT