advertisement
26/11 आतंकी हमलें में कई बमों का पता लगाने और उन्हें डिफ्यूज करने में पुलिस के चार डॉग स्कवॉयड ने अहम भूमिकी निभाई थी. तीन डॉग स्कवॉयड की पहले ही मौत हो चुकी थी और अब गुरूवार को आखिरी चौथे डॉग स्कवॉयड सीजर ने भी दम तोड़ दिया.
अमतौर पर RDX डिडेक्ट करने वाले डॉग जल्दी मर जाते हैं, लेकिन सीजर ने 13 साल तक पुलिस वालों का साथ निभाया.
भावुक पुलिसवालों ने सीजर की मौत का ट्विटर पर भी दुख जताया और नम आंखों के साथ विदा कर दिया. सीजर को राजकीय सम्मान के साथ विरार के केयरटेकर फार्म पर दफनाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)