Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गो तस्करी का आरोप, 25 लोगों को बांधकर लगवाए ‘गौ माता की जय’ नारे

गो तस्करी का आरोप, 25 लोगों को बांधकर लगवाए ‘गौ माता की जय’ नारे

पुलिस को सौंपने से पहले आरोपियों की दो किलोमीटर तक कराई गई परेड

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
(फोटोः ANI)
i
null
(फोटोः ANI)

advertisement

मध्य प्रदेश के खंडवा में 25 लोगों को रस्सी से बांधकर दो किलोमीटर तक परेड कराते हुए थाने ले जाया गया. इस दौरान उनसे 'गौ माता की जय' के नारे भी लगवाए गए.

बताया जा रहा है कि इन लोगों को कथित गो-रक्षकों ने गायों की तस्करी के आरोप में पकड़ा था. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोगों को रस्सी से बांधा गया है, उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक कराई जा रही है और उनसे गौ माता की जय के नारे लगवाए जा रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग उनके आसपास हाथों में डंडे लेकर खड़े दिखते हैं. इनमें से कुछ अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं.

ये मामला खंडवा मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर खलवास थाना क्षेत्र के सांवलीखेड़ा गांव का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई?

खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने पीटीआई को बताया कि बिना परमीशन के गायों को वाहनों में भरकर ले जा रहे लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सिंह ने कहा, ‘हमने उन ग्रामीणों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिन्होंने अनाधिकृत तरीके से गायों को लेकर जा रहे लोगों के साथ बदसलूकी की.’

गायों को वाहनों में भरकर ले जाने वालों को ग्रामीण ही थाने लेकर आए थे. हमने 21 वाहनों को जब्त किया है, जिनमें गायों को ले जाया जा रहा था. गायों को शेल्टर होम में भेज दिया गया है. ये लोग गायों को मध्य प्रदेश के हरदा जिले से महाराष्ट्र ले जा रहे थे.
हरिशंकर रावत, इंस्पेक्टर, खलवास पुलिस स्टेशन

यह घटना मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले की है, जिसमें कमलनाथ सरकार द्वारा गो रक्षा के नाम पर हिंसा को रोकने के लिए एक कानून में संशोधन की संभावना है.

राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एमपी गो संवर्धन वध निवारण अधिनियम, 2004 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

पिछली बीजेपी सरकार के दौरान कानून में संशोधन का कदम, बीते साल मई में सिवनी जिले के एमपी में गोमांस ले जाने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति और महिला की पिटाई के बाद आया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT