Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घोटालेबाजों का धंधा बंद होने से आई मंदी- देवेंद्र फडणवीस Exclusive

घोटालेबाजों का धंधा बंद होने से आई मंदी- देवेंद्र फडणवीस Exclusive

फडणवीस के मुताबिक, निर्मला सीतारमण देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में सक्षम हैं

रौनक कुकड़े
वीडियो
Updated:
घोटालेबाजों का धंधा बंद होने से आई मंदी- देवेंद्र फडणवीस Exclusive
i
घोटालेबाजों का धंधा बंद होने से आई मंदी- देवेंद्र फडणवीस Exclusive
(फोटो: The Quint)

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने द क्विंट से खास बातचीत में ये माना है कि देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है. उनका कहना है कि सरकार इससे निपट लेगी. साथ ही फडणवीस ने अर्थव्यवस्था में आई मंदी के कुछ कारण भी गिनाए और सरकार इससे कैसे निपटेगी इस पर भी अपनी बात रखी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिन्हें टैक्स देने की आदत उनको नुकसान नहीं हुआ

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मंदी का एक कारण ये भी है कि देश में नई टैक्स प्रणाली लागू की गई है. इस प्रणाली से कई लोगों के कारोबार पर असर हुआ है. फडणवीस ने कहा,

हमने जीएसटी लागू किया. इसमें टैक्स चोरी नहीं होती, जिन्हें टैक्स देने की आदत थी, उन्होंने नए सिस्टम में एडजस्ट कर लिया. जिन्हें आदत नहीं थी, ऐसे लोगों के कारोबार पर इसका असर पड़ा, क्योंकि अब टैक्स की चोरी नहीं हो सकती, टैक्स देना पड़ेगा, तो उनका मॉडल खत्म हो गया.

UPA सरकार के दौरान बैंकों में मची लूट

सीएम फडणवीस ने अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के लिए UPA सरकार को भी लताड़ा. फडणवीस का कहना है कि 2014 से पहले की सरकार के कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों और उद्योगपतियों ने बैंकों को लूटा था जिससे भी अर्थव्यवस्था को घाटा उठाना पड़ा. फडणवीस का कहना है कि मोदी सरकार में ये लूट रुकी है.

2008 से 2014 तक बैंकों को लूटा गया. मोदी सरकार ने आने के बाद IBC जैसा कोड तैयार किया. ये व्यवस्था तैयार की गई कि इस तरह के फ्रॉड नहीं होंगे, होते हैं तो रोके जाएंगे. और फ्रॉड करने वालों की संपत्ति की तुरंत नीलामी की जाएगी. जिससे एसेट गायब होने से पहले वसूली हो जाए. इससे घोटालेबाज चपेट में आ गए. बड़े पैमाने पर पैसा वसूल हुआ. हजारों करोड़ रुपए वसूल हुए. इसका असर हुआ. जो लोग सरकार और जनता के पैसे की लूट मचा रहे थे, वो बंद हुआ.
देवेंद्र फडणवीस, सीएम, महाराष्ट्र

‘फोन बैंकिंग’ हुई खत्म

फडणवीस का कहना है कि ‘‘तीसरी क्राइसिस इससे खड़ी ये हुई कि हमारे बैंक और NBFC को ध्यान में आया कि टेलीफोन बैंकिंग नहीं चलेगी, किसी नेता का फोन आ गया और लोन दे दिया. कुछ नियम कड़े हो गए. इससे छोटी क्राइसिस खड़ी हो गई.’’

निर्मला सीतारमण कैसे करेंगी सब ठीक?

सीएम फडणवीस ने आगे बताया कि कैसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश में आई मंदी को ठीक करने वाली हैं. फडणवीस ने कहा, ‘‘निर्मला जी ने 70 हजार करोड़ बैंको को दिया, साथ ही 5 लाख करोड़ का री-मोनेटाइजेशन किया. जो खुद्रा व्यापारी है या कन्ज्यूमर है वो NBFC से पैसा लेता है ,ऐसे में इससे बैंक NBFC को लोन दे पाएंगे. अब बैंकों के पास पैसा आएगा तो NBFC को दे पाएंगे. ये जो साइकिल रुक रही थी ये चल पड़ेगी.’’

लिक्विडिटी बढ़ेगी तो डिमांड बढ़ेगी

हम लोग रेपो रेट कम करते हैं लेकिन बैंक उसको आगे नहीं बढ़ाते, हमने उसको ब्याज दरों के साथ जोड़ दिया इससे ब्याज दर नीचे आएंगे जिससे डिमांड बढ़ेगी. डिमांड बढ़ेगी तो लिक्विडिटी बढ़ेगी. इससे अर्थव्यव्स्था फिर से चल पड़ेगी.
देवेंद्र फडणवीस, सीएम, महाराष्ट्र

ऑटो सेक्टर में किया गया सुधार

सीएम फडणवीस ने इकनॉमी में सुधार लाने का तीसरा उपाय बताया कि ‘‘ऑटो सेक्टर में सुधार किया गया है. नियमों को कड़ा किया गया है. कम से कम प्रदूषण करने वाली गाड़ियां हों. इस नई शुरुआत से पहले बहुत बड़े पैमाने पर बीएस4 गाड़ियां तैयार की जाएंगी. इससे पहले लोगों के मन में ये शक था कि कहीं ये गाड़ी खरीद ली और सरकार बैन कर दे. लेकिन ये गाड़ियां 2020 तक बेची जाएगी और उसके बाद कभी बैन नहीं की जाएगी. इससे ऑटो सेक्टर में जो क्राइसिस खड़ा हुआ था वो खत्म हो जाएगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2019,10:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT