advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने द क्विंट से खास बातचीत में ये माना है कि देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है. उनका कहना है कि सरकार इससे निपट लेगी. साथ ही फडणवीस ने अर्थव्यवस्था में आई मंदी के कुछ कारण भी गिनाए और सरकार इससे कैसे निपटेगी इस पर भी अपनी बात रखी है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मंदी का एक कारण ये भी है कि देश में नई टैक्स प्रणाली लागू की गई है. इस प्रणाली से कई लोगों के कारोबार पर असर हुआ है. फडणवीस ने कहा,
सीएम फडणवीस ने अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के लिए UPA सरकार को भी लताड़ा. फडणवीस का कहना है कि 2014 से पहले की सरकार के कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों और उद्योगपतियों ने बैंकों को लूटा था जिससे भी अर्थव्यवस्था को घाटा उठाना पड़ा. फडणवीस का कहना है कि मोदी सरकार में ये लूट रुकी है.
फडणवीस का कहना है कि ‘‘तीसरी क्राइसिस इससे खड़ी ये हुई कि हमारे बैंक और NBFC को ध्यान में आया कि टेलीफोन बैंकिंग नहीं चलेगी, किसी नेता का फोन आ गया और लोन दे दिया. कुछ नियम कड़े हो गए. इससे छोटी क्राइसिस खड़ी हो गई.’’
सीएम फडणवीस ने आगे बताया कि कैसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश में आई मंदी को ठीक करने वाली हैं. फडणवीस ने कहा, ‘‘निर्मला जी ने 70 हजार करोड़ बैंको को दिया, साथ ही 5 लाख करोड़ का री-मोनेटाइजेशन किया. जो खुद्रा व्यापारी है या कन्ज्यूमर है वो NBFC से पैसा लेता है ,ऐसे में इससे बैंक NBFC को लोन दे पाएंगे. अब बैंकों के पास पैसा आएगा तो NBFC को दे पाएंगे. ये जो साइकिल रुक रही थी ये चल पड़ेगी.’’
सीएम फडणवीस ने इकनॉमी में सुधार लाने का तीसरा उपाय बताया कि ‘‘ऑटो सेक्टर में सुधार किया गया है. नियमों को कड़ा किया गया है. कम से कम प्रदूषण करने वाली गाड़ियां हों. इस नई शुरुआत से पहले बहुत बड़े पैमाने पर बीएस4 गाड़ियां तैयार की जाएंगी. इससे पहले लोगों के मन में ये शक था कि कहीं ये गाड़ी खरीद ली और सरकार बैन कर दे. लेकिन ये गाड़ियां 2020 तक बेची जाएगी और उसके बाद कभी बैन नहीं की जाएगी. इससे ऑटो सेक्टर में जो क्राइसिस खड़ा हुआ था वो खत्म हो जाएगा.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)