Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का दूसरा अटैक आया है?

क्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का दूसरा अटैक आया है?

राज्य में जनता से लेकर नेता तक पर कोरोना अटैक कर रहा है

ऋत्विक भालेकर
वीडियो
Published:
i
null
null

advertisement

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, गृहमंत्री अनिल देशमुख, मंत्री जयंत पाटिल, मंत्री छगन भुजबल और मंत्री राजेंद्र शिंगने. महाराष्ट्र सरकार के ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. राज्य में जनता से लेकर नेता तक पर कोरोना अटैक कर रहा है. तो क्या महाराष्ट्र में कोरोना का सेकंड वेव आया है? क्या इस अटैक के पीछे कोरोना के किसी नए और विदेशी वैरिएंट का हाथ है? या फिर राज्य में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के पीछे कोई और वजह है? लेकिन स्थिति कितनी गंभीर है, ये महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने खुद बताया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“जिन लोगों को लॉकडाउन नहीं चाहिए, वो मास्क पहनेंगे. मैं देखूंगा और मेरे लोग देखेंगे कि कौन पालन कर रहा है. जिन लोगों को लॉकडाउन चाहिए, वो मास्क नहीं पहनेंगे. तीन चीजों का पालन करते रहिए- मास्क पहनिए, हाथ धोते रहिए और सुरक्षित दूरी बनाए रखिए.”  
सीएम उद्धव ठाकरे

अब जबकि महाराष्ट्र में 'मिशन बिगिन अगेन' के साथ गाड़ी पटरी पर आ ही रही थी कि कोरोना मामलों में तेजी ने फिर से गाड़ी को ब्रेक लगा दिया. सबसे बड़ा चिंता का कारण ये है कि पहले अर्बन टू रूरल ट्रेंड देखा जा रहा था. लेकिन अब महाराष्ट के ग्रामीण इलाकों से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे है. और इसीलिए महाराष्ट्र के कोविड एडवाइजर डॉ.सुभाष सालुंखे इस ट्रेंड को देश लिए 'वार्निंग बेल' बता रहे है. लेकिन इसकी वजह क्या है? क्या कोई नया विदेशी कोरोना स्ट्रेन है?

“हर वायरस और खासकर महामारी फैलाने वालों में म्युटेशन कॉमन बात है, ये कुछ अलग नहीं है. हमारे भारतीय वायरस में भी कई म्युटेशन हैं, वायरोलॉजिस्ट कहते हैं कि ये 3-4000 म्युटेशन हैं और ये चलता रहेगा. पहले हर एक परिवार में हम एक-दो केस देखते थे. अब हम पूरा परिवार देख रहे हैं जो संक्रमित है. इससे वायरल एक्टिविटी में कुछ बदलाव के संकेत मिलते हैं. लेकिन साफ तस्वीर के लिए और टेस्टिंग की जरूरत है.” 
डॉ.सुभाष सालुंखे

ब्राजील या साउथ अफ्रीका का स्ट्रेन महाराष्ट्र में?

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी ब्राजील या साउथ अफ्रील के स्ट्रेन महाराष्ट्र में मिलने की खबरों को गलत बताया है. महाराष्ट्र में मुम्बई, पुणे और नासिक जैसे शहरों के बाद विदर्भ के कुछ जिलों में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं. दरअसल, पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र के पॉजिटिविटी रेट ने 4% से 8% तक छलांग लगाई है, जो कि देश मे सबसे ज्यादा है.

7.9% के साथ दूसरे नंबर पर केरल है. नतीजा ये है कि महाराष्ट्र में कही लॉकडाउन तो कही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. अमरावती में 22 फरवरी की रात 8 बजे से अगले एक हफ्ते तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. यहां सिर्फ जरूरी सेवाओं और सुविधाओं को इजाजत होगी. तो वहीं विदर्भ के यवतमाल, अकोला, वाशिम और बुलढाणा जिले में पांच से ज्यादा लोगों के घूमने पर पाबंदी होगी. नागपूर में बाजार, स्कूल और कॉलेजेस बंद कर दिए गए है. साथ ही पुणे और नासिक जैसे शहरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के ऑर्डर्स जारी किए है.  

इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने कुछ दिनों के लिए सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. होटल्स, रेस्टोरेंट्स और शादी के हॉल्स पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर भारी फाइन लगाने के आदेश दिए है. स्कूल और कॉलेजेस शुरू रखने के अधिकार स्थानिक प्रशासन को सौंपे गए है. मुम्बई में हॉटस्पॉट्स बन रही हजारों सोसायटीज को सील किया जा रहा है. महाराष्ट्र को सतर्क रहने के लिए कहा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT