Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र का पुणे बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट

महाराष्ट्र का पुणे बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट

पुणे का हॉटस्पॉट बनना पूरे महाराष्ट्र ही नहीं देश का भी आंकड़ा खराब कर रहा है

रौनक कुकड़े
वीडियो
Published:
पुणे का हॉटस्पॉट बनना पूरे महाराष्ट्र ही नहीं देश का भी आंकड़ा खराब कर रहा है
i
पुणे का हॉटस्पॉट बनना पूरे महाराष्ट्र ही नहीं देश का भी आंकड़ा खराब कर रहा है
(फोटो: Quint) 

advertisement

(वीडियो एडिटर - मोहम्मद इब्राहिम)

'कोरोना संक्रमण से 6 दिन के अंदर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत.' '13 वर्ष की लड़की के माता-पिता, दोनों की कोरोना से मौत.'

ये हेडलाइंस पुणे शहर की है जो अब देश का नया कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है. पुणे में कोरोना ने किस कदर पांव पसारे हैं इसका अंदाजा आप इसी से लगा लीजिए कि 28 अप्रैल को यहां महज 1174 मामले थे, लेकिन 15 जुलाई आते-आते ये तादाद हो गई 44202.

इसके महज 6 दिन बाद यानी 21 जुलाई को ये संख्या 12 हजार और बढ़कर 57,024 हो गई. 1400 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अब नौबत ये आ गई है कि शहर में नए सिरे से 23 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है.  

अब लौटते हैं उस परिवार पर जिसने 6 दिनों में 3 सदस्यों को खो दिया. ये तीनों भाई थे, पुणे के चिंचवाड़ इलाक़े में 18 लोगों की जॉइट फैमिली में रहते थे. 8 जुलाई को तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जानकारी के मुताबिक तीनों का दूसरी बीमारियों का इतिहास था. परिवार का एक बेटा पहले कोरोना पॉज़िटिव हुआ. इसे से और दो भाइयों को संक्रमण हुआ. 12 जुलाई को सबसे छोटे भाई जिनकी उम्र 56 साल थी, उनकी मौत हो गई. दूसरे दिन सबसे बड़े भाई और 18 जुलाई को तीसरे भाई की भी अस्पताल में मौत हो गई.

चिंचवाड स्थिति अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों भाइयों को ऑक्सीजन पर रखा गया था जब अस्पताल में लाए गए थे, तभी से हालत खराब थी, परिवार के कुछ और लोग भी पॉजिटिव थे लेकिन अब ठीक हो गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक और घटना

वही पिंपरी चिंचवाड़ की एक और घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. यहां 13 साल की एक लड़की ने अपने माता-पिता को कोविड की वजह से खो दिया. पती पत्नी को YCM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पत्नी की अस्पताल में ही मौत हो गई. पति को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई थी लेकिन घर आने के कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई. ये सब कुछ 14 दिनों के अंदर ही हुआ. पति की मौत कोरोना से हुई है या नहीं इसकी पुष्टि अभी सामने आनी आई है.

सवाल ये है कि आखिर कैसे अप्रैल तक कोरोना के बड़े प्रकोप से बचता आ रहा पुणे जुलाई आते-आते कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के बाद देश में नंबर चार पर आ गया. ग्राफ को देखने पर पता चलता है कि जुलाई में पुणे में कोरोना संक्रमण में अचानक स्पाइक देखा गया.  

मुंबई के बाद पुणे महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां भारी तादाद में इंडस्ट्री है. एजुकेशन हब है. ऐसे में पुणे का हॉटस्पॉट बनना पूरे महाराष्ट्र ही नहीं देश का भी आंकड़ा खराब कर रहा है. अचानक बढ़ते मामलो के देखते हुए यहां 23 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन स्थानीय व्यापारी कह रहे हैं कि अगर अब लॉकडाउन बढ़ा तो कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT