advertisement
अपने चुनावी वादों के अनुसार बीजेपी, बूचड़खानों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. प्रदेश भर में बूचड़ खानों को बंद किया जा रहा है. सरकार बदलने के चलते बूचड़खानों में भैंसों की आमद कम हो गई है इसके चलते इस पेेशे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
हालांकि अभी तक केवल अवैध बूचड़खानों पर ही कार्रवाई की जा रही है. लेकिन लोगों में इस बात का खौैफ है कि वैध बूचड़खानों पर भी देर-सवेर कार्रवाई की जाएगी.
द क्विंट ने इस बारे में अल फराह फ्रोजन फूड के लतीफ अहमद से बातचीत की. हालांकि उसकी कंपनी के पास लाइसेंस है इसके बावजूद कंपनी 3-4 दिन से बंद है.
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)