advertisement
50 किलो का केक, हीरे जड़े हुए सेट, 1 लाख लड्डू, 60 क्विंटल फूल... और इन सब की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये. BSP सुप्रीमो मायावती अपना जन्मदिन ऐसे ही कुछ खास अंदाज में मनाती है. एक एक नजर डालते हैं. पिछले 10 सालों में कैसे मनाया गया मायावती का जन्मदिन
मल्टी-लेयर केक जिसे खाने के लिए भिड़ गए BSP सदस्य और समर्थक!
जब मायावती 62 साल की हुईं तो उनके लिए आया 62 किलो का केक और उस दिन को 'आर्थिक सहयोग दिवस' घोषित किया गया.
आचार संहिता ने 2017 में बहनजी के जन्मदिन की रौनक कर दी थी फीकी!
60 किलो का केक और ड्रमरोल चखने के लिए लोगों ने की खींचतान.
बहनजी के बर्थडे केक के लिए फिर एक बार भिड़ गए ये!
मुजफ्फरनगर दंगों में पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए मायावती ने काफी सामान्य तरीके से मनाया जन्मदिन.
BSP सुप्रीमो के लिए बड़ा दिन पूरे राज्य की पुलिस को पता है किस ड्यूटी में लगाया गया? उनकी मूर्तियों की रक्षा के लिए! ताज में बुक लॉन्च के बाद मनाया गया दूसरा 'आर्थिक सहयोग दिवस'
मायावती के जन्मदिन पर BSP के समर्थकों ने लिया बहनजी का आशीर्वाद
BSP के नीले रंग में रंगा लखनऊ मनाया गया 'जन कल्याणकारी दिवस',
मायावती को जन्मदिन पर 1000 के नोटों से बनी माला पहनाई गई, जिसकी कीमत थी 5 करोड़ रुपये और तोहफे के तौर पर मिली चांद पर 3 एकड़ जमीन!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)