Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना के हीरो: किसी ने तोड़े गुल्लक, किसी ने हज के पैसे दिए दान

कोरोना के हीरो: किसी ने तोड़े गुल्लक, किसी ने हज के पैसे दिए दान

अगर कोरोना से ज्यादा तेजी से फैले प्यार तो हमें जीतने से कोई रोक सकता है?

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
अगर कोरोना से ज्यादा तेजी से फैले प्यार तो हमें जीतने से कोई रोक सकता है?
i
अगर कोरोना से ज्यादा तेजी से फैले प्यार तो हमें जीतने से कोई रोक सकता है?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

अगर कोरोना से ज्यादा तेजी से फैले प्यार तो हमें जीतने से कोई रोक सकता है?

हमने कई लोगों को देखा कि वो सड़क पर प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस लॉकडाउन में दूसरों की मदद के लिए इससे भी आगे निकल गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छोटे बच्चों ने अपने गुल्लक तोड़ दिए और कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए पैसे दान कर दिए.

  • चेन्नई के रहने वाले 7 साल के सैयद अनीस ने 845 रुपये दान किए
  • मिजोरम से 7 साल के रोमेल ने 333 रुपये डोनेट किए
  • एक 6 साल के बच्चे ने भी अपनी तरफ से मदद दी

87 साल की कश्मीरी महिला खालिदा बेगम ने हज के लिए बचाए 5 लाख रुपये RSS से जुड़ी 'सेवा भारती' को जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा के लिए दान कर दिए.

केरल की डॉक्टर शिफा मोहम्मद अपनी शादी के दिन वेडिंग हॉल के बदले आइसोलेशन वार्ड, शादी के कपड़ों के बजाय PPE पहने, मेहमानों के बजाय COVID-19 मरीजों की देखभाल करने में जुटी थी. उनकी उस दिन शादी नहीं हो पाई.

अपने दुख को एक तरफ रखते हुए आंध्र प्रदेश के पुलिसकर्मी शांताराम अपनी मां का अंतिम संस्कार छोड़कर कोरोना वायरस लॉकडाउन के वक्त ड्यूटी पर तैनात थे.

कुछ दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं कुछ लोगों के पास इतनी ताकत है कि वो अच्छे कामों के लिए इस तरह का भी बलिदान दे देते हैं. ऐसे सभी हीरो को सलाम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT