Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेगन मर्केल, आप शाही घराने के इन अजीब नियमों के लिए तैयार हैं?

मेगन मर्केल, आप शाही घराने के इन अजीब नियमों के लिए तैयार हैं?

शाही परिवार के ये नियम जानकर हमें तो मेगन की चिंता हो रही है, और उम्मीद करते हैं कि वो इन सब के लिए तैयार हों!

अबीरा धर
वीडियो
Updated:
 शाही परिवार के अजीबो-गरीब नियम आपको भी हैरान कर देंगे. 
i
शाही परिवार के अजीबो-गरीब नियम आपको भी हैरान कर देंगे. 
(फोटो: Twitter)

advertisement

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्केल इस शनिवार को शादी करने वाले हैं. शादी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ये शादी इंग्लैंड के विंडसर कैसल में 19 मई को होगी, जिसमें दुनिया भर के हजारों मेहमान शामिल होंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाही परिवार का सदस्य बनने के लिए क्या-क्या ‘त्याग’ करना पड़ता है? शाही परिवार के अजीबोगरीब नियम आपको भी हैरान कर देंगे. 

उनमें से कुछ नियम ये रहे-

  • क्या आपको चावल खाना पसंद है? तो..बुरी खबर ये है कि बकिंघम पैलेस के डिनर मेन्यू में चावल नहीं होता है, आलू भी नहीं होता ना ही पास्ता होता है.
  • जब कोई शाही भोज में शामिल होता है तो उसे हमेशा खाने के साथ-साथ रानी पर भी ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि अगर रानी खाते-खाते रुक जाती हैं तो आपको भी रुकना पड़ता है.
  • किसको मोनोपाॅली गेम खेलना नहीं पसंद? लेकिन राजघराने में इस खेल की इजाजत नहीं है. शायद ये शाही घराने से कुछ ज्यादा ही मिलता जुलता है!
  • और हां, ये मत भूलना. जब कोई शाही कार्यक्रम होता है, तो ठीक 6 बजे, शाही परिवार की सारी महिलाएं अपने हैट बदलकर टियारा पहनती हैं. और टियारा सिर्फ शादीशुदा औरतें ही पहन सकती हैं.
  • महिलाएं आॅफिशियल सेरेमनी में कोई भी गहरे रंग का नेलपाॅलिश नहीं लगा सकतीं. सिर्फ बेबी पिंक या न्यूड शेड लगाने की इजाजत है.
  • मेगन मर्केल फैंस, आपको अब कभी उनका आॅटोग्राफ और सेल्फी नहीं मिल सकेगा. क्योंकि ब्रिटिश राजघराने में ये सब करने की इजाजत नहीं है.
  • रानी को लहसुन बिल्कुल भी पसंद नहीं, यहां तक कि उसे शाही रसोई से बैन कर दिया गया है.
  • शाही घराने की औरतों को पोज करते समय अपनी ठुड्डी को जमीन से सीधे बराबर में रखना पड़ता है. चलिए ये तो कर सकते हैं लेकिन उन्हें सीढ़ियों से उतरते वक्त भी नीचे देखने की मनाही होती है..
  • यहां तक कि चाय का कप पकड़ने के भी नियम होते हैं. पहले तो कप का हैंडल इंडेक्स फिंगर और अंगूठे से पकड़ो. आपका मिडल फिंगर कप को नीचे से सहारा देगा.

उफ्फ! आॅल द बेस्ट मेगन मर्केल, हम आपके लिए बहुत खुश हैं लेकिन ये हमसे तो न हो पाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 May 2018,10:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT