Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Miss World के ताज की 17 साल बाद फिर भारत वापसी, देशभर ने दी बधाई 

Miss World के ताज की 17 साल बाद फिर भारत वापसी, देशभर ने दी बधाई 

मानुषी छिल्लर को देशभर से मिल रही हैं शुभकामनाएं

द क्विंट
वीडियो
Published:
17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर
i
17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर
(फोटो: मिस इंडिया/@feminamissindia)

advertisement

भारत ने 17 साल बाद आखिरकार मिस वर्ल्ड-2017 का खिताब जीत लिया है. हरियाणा की 20 साल की मानुषी छिल्लर ने ये खिताब अपने नाम किया है. दुनिया के 118 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ मानुषी ने अपनी हाजिरजवाबी, खूबसूरती और फिटनेस के दम पर ये खिताब जीता है. इसी के साथ उन्होंने 16 साल से चूकते रहे अपने देश के लिए ताज हासिल कर देशवासियों का गौरव बढ़ाया.

मानुषी से पहले ये खिताब साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था, जो अब मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं. हॉलीवुड फिल्म में काम कर वो अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री भी कहलाने लगी हैं. मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले ने 20 साल की मानुषी छिल्लर को ताज पहनाया. इस दौरान मानुषी काफी भावुक दिखाई दीं.

दुनियाभर से 108 सुंदरियों को पछाड़ कर मानुषी ने ये खिताब अपने नाम किया है. मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा को पहला रनरअप घोषित किया गया, जबकि सान्या सिटी एरिया में आयोजित समारोह में मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल को दूसरे रनरअप के रूप में घोषित किया गया.

मानुषी छिल्लर को देशभर से मिली शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर पूरे देश ने भारत की मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर बधाई दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस मोनिका बेदी ने कहा, 'ये हर किसी के लिए बेहद खुशी का पल है. ये भारत की जीत है. हमें उन पर बहुत गर्व है.'

अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है कि कई सालों बाद किसी ने ये ताज हासिल किया, जो जीतना इतना आसान नहीं था.'

पूर्व कोच रीता गंगवानी ने कहा, 'मैंने मानुषी को कई दूसरे कॉम्‍पि‍टीशन में भेजने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया. वो सीधे मिस वर्ल्ड ही बनना चाहती थीं.'

हरियाणा में डॉक्टर माता-पिता के घर में जन्मी मानुषी छिल्लर ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन से पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें- मानुषी छिल्‍लर ने जीता फेमिना मिस इंडिया वर्ल्‍ड 2017 का खिताब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT