Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरदार पटेल के योगदान को इतिहास से मिटाने की कोशिश की गई: PM

सरदार पटेल के योगदान को इतिहास से मिटाने की कोशिश की गई: PM

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी

द क्विंट
वीडियो
Published:
दिल्ली में मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि 
i
दिल्ली में मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि 
( फोटो: Twitter )

advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन हुआ. रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे देश की नई पीढ़ी को सरदार पटेल से परिचित ही नहीं कराया गया. इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के नाम को या तो मिटाने का प्रयास हुआ या उन्हें छोटा करने का प्रयास किया गया.'

इस देश की युवा पीढ़ी भी सरदार पटेल को नहीं भूलना चाहती. यही वजह है जब देश की जनता ने हमें सेवा का मौका दिया. तो हमने पटेल जैसे महापुरुष की जयंती के जरिए उनके कामों को पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाने के लिए रन फॉर यूनिटी कैंपेन की शुरुआत की.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी.  

‘पटेल ने देश को रियासतों में नहीं बंटने दिया’

पीएम मोदी ने कहा, ‘उस महापुरुष (सरदार पटेल) ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन खपा दिया और आजादी के बाद भी देश की संकट की घड़ियों से, बिखराव के वातावरण से, आतंरिक संघर्ष की चरम सीमा के बीच अपने कौशल और दृढ़ शक्ति से उन्होंने न सिर्फ देश की आजादी के समय पर पैदा हुए संकटों से बचाया. बल्कि देश को बिखराव से बचाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद का उपयोग करते हुए छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाया और देश को एकता के सूत्र में बांध दिया.’

पीएम मोदी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ

2022 में जब देश आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मना रहा होगा. हर हिंदुस्तानी को भी एक संकल्प लेना चाहिए, जो समाज की भलाई और देश की गरिमा को बढ़ाने वाला हो. पीएम ने समारोह में शामिल लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

लौहपुरुष पटेल

देश के पहले उपप्रधानमंत्री रह चुके पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाद में हुआ था.पटेल को देश का ‘आयरन मेन’ कहा जाता है, उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

भगवा रंग में रंगा जा रहा है सीएम योगी का ऑफिस, विपक्ष नाराज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT