advertisement
यूपी के आगरा में एक मां को पैसों की तंगी की वजह से सोशल मीडिया पर अपनी किडनी बेचने का खुला ऑफर देना पड़ गया. महिला के चार बच्चे हैं, लेकिन उनके पास इतने रुपये नहीं हैं कि वो उन्हें स्कूल भेज सकें. स्कूल की फीस जमा न कर पाने के कारण स्कूल प्रशासन ने आरती के बच्चों की एंट्री पर रोक लगा दी.
आरती का कहना है कि वे प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार से मदद की गुजारिश कर चुकी हैं, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं की गई. इसलिए उन्होंने एक किडनी बेचने की योजना बनाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)