Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP-Rajasthan में ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद, प्रशासन ने दिया आश्वासन

MP-Rajasthan में ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद, प्रशासन ने दिया आश्वासन

10 जनवरी और 11 जनवरी को मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरे

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP-Rajasthan में ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद, प्रशासन ने दिया आश्वासन</p></div>
i

MP-Rajasthan में ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद, प्रशासन ने दिया आश्वासन

(फोटो- वीडियोग्रैब)

advertisement

कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले (Rain and Hailstorm) भी गिर रहे हैं. जहां एक तरफ इसके कारण ठंड ने लोगों की आम जन-जीवन को प्रभावित किया है वहीं अन्नदाता किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाकों में भी यही हाल है,

10 जनवरी और 11 जनवरी को मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरे, मौसम की इस मार से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. कई किसानों का कहना है कि उनके घर में अब खाने को भी कुछ नहीं.

मध्य प्रदेश के गुना के आसपास के इलाको में ओले गिरे. राघौगढ़, आरोन मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांवों में ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ. किसान मानिक कुशवाहा का कहना है कि

"बहुत तेज ओले गिरे पूरी फसलें नष्ट हो चुकी हैं. हम लोगों ने कर्ज लेकर खेती की थी. कोई सरकार मदद नहीं करेगी तो खाने के लिए भी कुछ नहीं है"

किसानों ने बर्बाद फसल और खाने की चिंता को लेकर चक्का जाम भी किया. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिन किसानों का फसल बीमा हुआ है, उनको शतप्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा और जिनके फसल का बीमा नहीं हुआ है उन्हें भी सहायता दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT