Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 में क्यों नहीं रहना चाहता माल्या?

आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 में क्यों नहीं रहना चाहता माल्या?

क्या है आर्थर रोड जेल का सच?

रौनक कुकड़े
वीडियो
Published:
आर्थर रोड जेल की जिस बैरक नंबर 12 में विजय माल्या रहना नहीं चाहता, क्या है उसका सच?
i
आर्थर रोड जेल की जिस बैरक नंबर 12 में विजय माल्या रहना नहीं चाहता, क्या है उसका सच?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसने और उसे भारत वापस लाने के लिए लंदन की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारतीय अधिकारियों से तीन हफ्ते में मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 का वीडियो सौंपने के लिए कहा . दरअसल, प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या को इसी जेल की बैरक नंबर 12 में रखने की योजना है.

सुनवाई के दौरान इसी बैरक की तस्वीरें कोर्ट में पेश की गई थीं, जिसके बाद माल्या के वकीलों की तरफ से दावा किया गया था कि भारत की जेलों की हालत अच्छी नहीं है. वहां नेचुरल लाइट नहीं आती है. इसी को लेकर लंदन के कोर्ट ने वीडियो क्लिप देने को कहा .

लेकिन क्या आर्थर रोड जेल की हालत इतनी खराब है कि यहां कैदियों का रहना मुश्किल है, माल्या की बात में कितना दम है, इस बात को जानने के लिए हमने आर्थर रोड जेल में कुछ दिन गुजार चुके कुछ लोगों से बात की.

'जेल में VIP का नहीं, अंडर ट्रायल का इंतजार'

महाराष्ट्र की पूर्व आईजी (जेल) मीरा बोरवनकर के मुताबिक, फंड और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के बावजूद जेल साफ-सुथरी है और इसे अच्छे तरीके से चलाने की कोशिश की जाती है.

अब विजय माल्या ने जो बोया था उसे काटने का समय आ गया है. आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 एक अंडर ट्रायल का इंतजार कर रही है न कि वीआईपी का.
मीरा बोरवनकर, पूर्व आईजी (जेल), महाराष्ट्र

क्या है आर्थर रोड जेल का सच?

मुंबई कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ के आरोप में एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने 6 दिन यहां गुजारे थे. उन्हें यहां न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. संदीप ने द क्विंट से बातचीत में माल्या के दावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा,

हम जिस बैरक में थे उसके ऊपर की बैरक में आर्थिक अपराध में सजा पाए कैदियों को रखा जाता है. दोनों ही बैरक में रोशनी की पूरी सुविधा है. दोनों बैरक में करीब 9-10 खिड़कियां हैं. जहां से नेचुरल लाइट पास होती है. बाहर काफी बड़ी जगह है जहां आप घूम सकते हैं. बाकी कैदियों के साथ आप बात कर सकते हैं. नाश्ता सुबह साढ़े सात बजे तक आ जाता है फिर 11 बजे खाना आता है. टॉयलेट के बारे में कहूंगा कि काफी साफ-सुथरे हैं. यहां तक कहूंगा कि स्वच्छता मिशन की मिसाल कहीं है तो वो आर्थर रोड की जेल है.
संदीप देशपांडे, नेता, एमएनएस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'जेल में मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं'

पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पी सिंह के मुताबिक, भारत की जेलों में मानवाधिकारों का उल्लंघन न के बराबर होता है.

भारत में टॉर्चर, मानवाधिकारों का उल्लंघन जेल के अंदर न के बराबर हैं. विजय माल्या जैसे इकनॉमिक अपराध वाले कैदियों को दूसरे क्रिमिनल कैदियों से अलग रखा जाता है, जहां उनकी सुरक्षा का भी काफी ख्याल रखा जाता है. समय समय पर उन्हें बैरक से बाहर निकाला जाता है, जिससे उन्हें नेचुरल लाइट और वेंटिलेशन मिल सके. कंप्यूटर और फिजिकल एक्सरसाइज की सुविधा है, योग करने की सुविधा भी है. मुझे लगता है कि उनकी तरफ से दी जा रही दलीलें गलत हैं
वाई पी सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी

आर्थर रोड जेल 1926 में बनी मुंबई का सबसे पुरानी और बड़ी जेल है, जिसमें समय-समय पर बदलाव भी किए गए हैं. जेल में 2200 के करीब कैदियों की क्षमता है लेकिन सूत्रों के अनुसार मौजूदा वक्त में 3500 कैदी हैॉ. यानी 1300 कैदी ज्यादा हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT