advertisement
यह कहना है दिल्ली के महरौली के पास बसी झुग्गी बस्ती में रहने वाली मरजीना बीबी का. 5 दिसम्बर को दिल्ली के महरौली इलाके में शमशान घाट के पास बसे एक झुग्गी बस्ती को एमसीडी ने तोड़ दिया. एमसीडी का कहना है कि ये झुग्गियां हाईकोर्ट के ऑर्डर से तोड़ी गई हैं.
लेकिन यहां रह रहे लोगों का कहना है कि वे इस जमीन पर 10 साल से रह रहे थे और इसका किराया भी दिया करते थे. इस झुग्गी में रहने वाले ज्यादातर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल से आए हैं, जो छोटा-मोटा काम कर अपना घर चला रहे हैं.
यहां रह रहे लोगों से किराया लेने वाले कुणाल महलावत का कहना है कि यह जमीन उनकी है और डीडीए के साथ कोर्ट में केस चल ही रहा है. लेकिन बिना किसी ऑर्डर या नोटिस के एमसीडी और डीडीए ने मिलकर सभी घरों को तोड़ दिया है.
केस तो चल ही रहा है लेकिन एमसीडी और जमीन के कथित मालिकों के विवाद के बीच पिस रहे सैकड़ों गरीब परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)