Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिपब्लिक डे: वाराणसी में युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

रिपब्लिक डे: वाराणसी में युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा हिंदुस्तान देशभक्ति के रंग में डूबा है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
वाराणसी  में 26 जनवरी की सुबह मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बड़ी  संख्या में शामिल हो कर रैली निकाली.
i
वाराणसी में 26 जनवरी की सुबह मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बड़ी  संख्या में शामिल हो कर रैली निकाली.
(फोटो: Video Screengrab)

advertisement

70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम समुदाय की तरफ से एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. पूरी रैली में इकबाल का तराना सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा’ चारों ओर सुनाई दे रहा था.

वाराणसी के एक इलाके में 26 जनवरी की सुबह समुदाय के युवाओं ने बड़ी संख्या में तिरंगा रैली निकाली. रैली में युवा हाथों में तिरंगा थामे और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था. तबसे अब तक, ये दिन ‘गणतंत्र दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. देश इस बार 70 वां रिपब्लिक डे मना रहा है. हर बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई बाहरी मेहमान राजपथ पर चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होता है. इस बार दक्षिण अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा प्रोग्राम के चीफ गेस्ट थे.

राजपथ पर समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होती है. इस दौरान भारत अपने सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करता है, साथ ही कई तरह की झांकियां भी निकाली जाती हैं.

ये भी पढ़ें- तस्वीरों मेंः राजपथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न

ये भी पढ़ें- मुसलमानों से देशभक्ति का सबूत चाहिए तो राजस्थान के इस गांव आइए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jan 2019,04:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT