advertisement
My रिपोर्ट: देवेंद्र प्रताप सिंह
एडिटर: कुणाल मेहरा
साल 2014 में नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के सिरसपुर गांव में सांसद उदित राज ने मेट्रो स्टेशन बनाने का वादा किया था. इसके बाद इसके निर्माण की आधारशिला भी रखी गई और कहा गया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
2019 में भी अब तक किसी भी प्रकार के निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है. यहां के स्थानीय लोगों की शिकायत है कि वो सब वादे चुनावी जुमले थे. यहां रह रहे कृष्णा राणा ने कहा कि ये सब राजनीतिक हथकंडे थे हमारे वोट बटोरने के और कुछ नहीं. इसकी वजह से हमारी रोजी-रोटी भी आफत में आ गयी है.
इस गांव में रहने वाले लोगों को बाहर निकलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डीटीसी बसों का रूट नहीं होने के कारण यहां के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
2014 के बाद से अबतक किसी ने भी मेट्रो की कोई सुध नहीं ली. न ही उसके बाद फिर से कभी सांसद ने वापस आकर देखने की कोशिश की कि उनके किये हुए वादे का क्या हुआ. इस बात को लेकर गांववालों ने अधिकारियों से शिकायत भी की मगर उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला.
इस गांव के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली है मगर वहां तक पहुंचने के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. सड़कों की हालत भी बेहद गंभीर है.
तो क्या ये इस लोकसभा चुनाव में यहां का प्रमुख मुद्दा बनेगा? क्या उम्मीदें हैं इस इलाके में रह रहे लोगों की? क्या उन्हें फिर से किसी चुनावी जुमले का शिकार होना पड़ेगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined