advertisement
जेएनयू के छात्र नजीब अहमद को गायब हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, और अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. ABVP के छात्रों से कथित तकरार के बाद 15 अक्टूबर 2016 से नजीब गायब है. नजीब की मां ने नजीब को 'हिन्दुस्तान का बेटा' बताया और कई सवाल पूछे.
वहीं JNU के छात्रों ने CBI हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन किया. नजीब के घरवालों के कई सवाल हैं जैसे आखिर ABVP मेंबर्स पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? साथ ही ये भी कहा कि 'जेएनयू के वीसी को इस्तीफा देना चाहिए'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)