Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी का आरोप, कांग्रेस बोल रही अलगाववादियों के बोल 

पीएम मोदी का आरोप, कांग्रेस बोल रही अलगाववादियों के बोल 

कांग्रेस नेता चिदंबरम के बयान पर पीएम मोदी ने किया पलटवार 

द क्विंट
वीडियो
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटोः PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों और पाकिस्तान के लोगों की भाषा बोलने और 'सैनिकों का अपमान' करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम के उस बयान को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया, जिसमें उन्होंने समस्याओं से जूझ रहे राज्य को और ज्यादा स्वायत्तता देने की मांग की थी.

मोदी ने बेंगलुरु में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर की खातिर हजारों भारतीय जवानों ने अपना जीवन बलिदान किया है और कल वे (कांग्रेस) उन लोगों के सुर में सुर मिलाते देखे गए, जो भारत से आजादी चाहते हैं. यह हमारे जवानों का अपमान है. कांग्रेस को यह कहने में शर्म तक महसूस नहीं हुई."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चिदंबरम ने कश्मीर को लेकर दिया था ये बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने शनिवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लिए वार्ताकार की नियुक्ति ध्यान बंटाने के लिए की गई है. उन्होंने कहा था कि कश्मीर घाटी में आजादी की मांग महसूस की जा रही है, जिसका मतलब लोग ज्यादा स्वायत्तता चाहते हैं.

चिदंबरम ने कहा था, “मुझे लगता है कि हमें गंभीरतापूर्वक इस बात का पता करना चाहिए और विचार करना चाहिए कि राज्य के किन क्षेत्रों को हम स्वायत्तता दे सकते हैं.”

चिदंबरम के बयान पर पीएम ने किया पलटवार

चिंदबरम के बयान के बाद कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या ऐसे लोगों से देश को लाभ मिल सकता है?

हमारा देश ऐसे लोगों की छत्रछाया में प्रगति नहीं कर सकता, जो हमारे जवानों के बलिदान पर राजनीति कर रहे हैं. उनके कल (शनिवार) दिए बयान के आधार पर मैं समझ सकता हूं कि उन्हें (कांग्रेस) सर्जिकल स्ट्राइक से परेशानी क्यों थी. 
<b>नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री</b>

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने डोकलाम में गतिरोध को लेकर भी कई भ्रामक बातें फैलाईं. मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाईअड्डे के बाहर हुई बीजेपी रैली में कहा, "ऐसा लगा कि लगातार हार के बाद पार्टी के कुछ बुद्धजीवी लोग कांग्रेस को सही रास्ते पर वापस ले आएंगे, लेकिन ऐसा मालूम पड़ता है कि कांग्रेस अपनी गलतियों से नहीं सीखना चाहती, जबकि अक्सर लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT