advertisement
सामने 50 हजार इंडियन अमेरिकन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, और कई अमेरिकी सांसद...ह्यूस्टन में पीएम नरेंद्र मोदी पूरे रंग में दिखे. भाषण की शुरुआत में ही पीएम ने माहौल बना दिया. ट्रंप से कहा-आपने 2017 में मुझे अपने परिवार से मिलवाया था. आज मैं आपको मेरे परिवार से मिलवा रहा हूं. ये कहकर मोदी ने भीड़ की तरफ इशारा किया.
जवाब में भीड़ ने उन्हें खूब चीयर किया. मोदी ने कहा-ट्रंप की चर्चा भारत भी पहुंची, जब उन्होंने कहा- अबकी बार ट्रंप सरकार. एक अरब से ज्यादा भारतीयों और मूल भारतीयों के सामने मैं पेश करता हूं भारत के पक्के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को. ट्रंप भी गदगद और ह्यूस्टन के इंडियन अमेरिकन भी यूफोरिक.
भाषण में पीएम मोदी ने एक कविता की दो लाइनें भी सुनाईं. उन्होंन कहा-
‘‘वो जो मुश्किलों का अंबार है,
वही तो मेरे हौसलों की मीनार है.’’
पीएम मोदी ने NRG स्टेडियम में मौजूद लोगों से कार्यक्रम के चर्चित नाम हाउडी मोदी का नाम लेते हुए कहा- ‘‘इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है, लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतियों के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं. आपने पूछा है ''हाउडी मोदी'' तो जवाब है-भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी...इसके बाद मोदी ने कई भारतीय भाषाओं में यही दोहराई. सब अच्छा है...’’
अपने भाषण के आखिर में पीएम ने कहा -
इस मौके पर पीएम मोदी ने 2019 चुनावों में अपनी जीत को भी याद किया. उन्होंने कहा- ‘‘2019 में 61 करोड़ वोटरों ने वोट दिया.अमेरिका की कुल आबादी से दोगुने लोगों ने वोट दिया. उसमें भी 8 करोड़ पहली वोट दे रहे थे. 2019 में सबसे ज्यादा महिला वोटर थीं. इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं चुनकर आई हैं. 60 साल के बाद पूर्ण बहुमत के साथ बनी सरकार ने कार्यकाल पूरा किया और ज्यादा संख्याबल के साथ लौटी. ये मोदी के कारण नहीं हिंदुस्तान के लोगों के कारण हुआ.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)