Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Video| ब्रिटिश शाही शादियों की ये खास 14 बातें आप नहीं जानते होंगे

Video| ब्रिटिश शाही शादियों की ये खास 14 बातें आप नहीं जानते होंगे

दिलचस्प अनसुने किस्से जो ब्रिटिश शाही शादियों से जुड़े हैं

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
ब्रिटिश शाही शादियों से जुड़े किस्से
i
ब्रिटिश शाही शादियों से जुड़े किस्से
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्केल 19 मई को शादी के बंधन में बंध गए. ये शादी इंग्लैंड के विंडसर कैसल में हुई, जिसमें दुनिया भर के हजारों मेहमान शामिल हुए.

इसके चर्चे आप सुन ही रहे होंगे लेकिन हम आपको बता रहे हैं 14 ऐसे दिलचस्प अनसुने किस्से जो ब्रिटिश शाही शादियों से जुड़े हैं-

1. पिता के कदमों पर नहीं चलीं एलिजाबेथ I

हेनरी VIII ने 6 शादियां की थीं, जिनमें से 2 पत्नियों के सर उन्होंने कलम करवा दिए थे. ठीक उलट उनकी बेटी एलिजाबेथ I ने कभी शादी ही नहीं की.

2. हैरी- भाग्यशाली रहे?

1936 में किंग एडवर्ड VIII को अपनी राजशाही छोड़नी पड़ी जब उन्होंने एक अमेरिकन 'आम लड़की' से शादी की. 2018 में, प्रिंस हैरी ने एक 'काॅमनर' से शादी की जिसका जश्न मनाया जा रहा है.

3. ये 'काॅमनर' तो नहीं!

शाही परिवार की बहू बनने वाली एक्ट्रेस मेगन मर्केल जेन सिमोर की रिश्तेदार हैं जो किंग हेनरी VIII की तीसरी पत्नी थीं, तो ये 'काॅमनर' नहीं कही जा सकतीं!

4. सफेद गाउन

क्वीन विक्टोरिया पहली शाही सदस्य थीं जिन्होंने सफेद गाउन पहन कर शादी की थी.

5. शेलफीश नहीं

रॉयल शादी में शेलफीश (एक प्रकार की मछली) परोसने की मनाही है.

क्वीन एलिजाबेथ II और उनके पति प्रिंस फिलिप

6. चचेरे भाई-बहन!

क्वीन एलिजाबेथ II और उनके पति प्रिंस फिलिप दूर के रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे.

7. बड़ा केक

क्वीन एलिजाबेथ II की शादी में जो केक मंगवाया गया था वो केक 4 टियर वाला और 9 फीट लंबा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्वीन एलिजाबेथ II की शादी का केक 4 टियर वाला

8. सबसे लंबा ट्रेन

प्रिंस डायना की शादी की पोशाक में 25 फीट लंबा ट्रेन था.

9. रस्म में गड़बड़ी

शादी के रस्मों के दौरान प्रिंस डायना ने एक गलती कर दी थी उन्होंने 'चार्ल्स फिलिप' को 'फिलिप चार्ल्स' कह दिया था.

प्रिंस डायना की शादी की पोशाक में 25 फीट लंबा ट्रेन था

10. 'पालन' नहीं

प्रिंसेस डायना पहली शाही दुल्हन थीं जिन्होंने 'पालन' ('obey') शब्द के बिना शादी की वचन वाली रस्म निभाई थी.

11. दाग का किस्सा

प्रिंसेस डायना ने अपनी शादी की पोशाक पर परफ्यूम का दाग लगा लिया था. फिर उनके मेक-अप आर्टिस्ट ने उन्हें ड्रेस पकड़ने का तरीका बताया ताकि वो दाग किसी तरह छुप जाए.

12. कोई मेक-अप आर्टिस्ट नहीं

केट मिडलटन ने अपना मेक-अप खुद ही किया था. अपनी शादी के दौरान उन्होंने 2 पोशाकें पहनीं थी.

13. शादी के वचन में एक और नया वचन जुड़ा

प्रिंस चार्ल्स और कैमिलिया पार्कर बॉल्स ने शादी के वचनों में 'मनीफोल्ड सिन्स' जोड़ा था

14. प्रपोज करने से पहले ही मिली 'हां'

प्रिंस हैरी के प्रपोजल खत्म करने से पहले ही मेगन ने कह दिया था कि, 'क्या मैं हां कह सकती हूं?'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 May 2018,06:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT