advertisement
दिल्ली के मालवीय नगर के बेगमपुर इलाके में अशांति का माहौल है. इस इलाके में एक बेहद मामूली सी बात पर आठ साल का एक बच्चा मारा गया था. पुलिस के मुताबिक, 25 अक्टूबर की सुबह एक मैदान में खेलने को लेकर कुछ बच्चों की लड़ाई हुई. इसी झगड़े में मुहम्मद अजीम नाम के एक बच्चे की मौत हो गई. मदरसे के बच्चों और वाल्मीकि बस्ती के बच्चों के बीच हुई हाथापाई मौत की वजह है. झगड़े में कथित तौर पर चार बच्चों पर आरोप है. उन 4 बच्चों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
घटना के दिन अजीम के साथ खेल रहे उसके एक दोस्त ने उस दिन की आंखोदेखी बयां की,
इस पूरी घटना को लेकर मदरसे की तरफ से ये कहा जा रहा है कि इलाके में सांप्रदायिक तनाव काफी फैला हुआ था. वहीं पुलिस और आरोपी लड़कों का परिवार किसी भी तरह के सांप्रदायिक वजह से इनकार कर रहे हैं. वाल्मीकि बस्ती के लोगों का कहना है कि मदरसा और बस्ती के बीच एक गली को लेकर विवाद चल रहा था.
झगड़े की वजह चार फीट चौड़ी एक गली है जो बस्ती और मदरसे की दीवारों को जोड़ती है. ये गली ही वाल्मिकी कैंप को निकलती है और मस्जिद और मदरसे से जुड़ी है.
वाल्मीकि बस्ती के लोगों का कहना है कि मदरसा इस मामले में धार्मिक एंगल घुसाने की कोशिश इसलिए कर रहा है कि जिससे उस गली का इस्तेमाल वाल्मिकि बस्ती के लोग अब न कर सकें.
इन बदलते बयानों के बीच अजीम के अब्बू को बेटे की मौत की असल वजह जानने का इंतजार है. उन्होंने बेटे की मौत पर चल रही पुलिस जांच पर भी सवाल उठाए हैं.
अजीम की हत्या की वजह क्या है? क्या ये सिर्फ बच्चों के बीच का झगड़ा था? क्या जमीनी विवाद बनी हत्या की वजह? या इसकी वजह धर्म से जुड़ी थी जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. अलग-अलग बयानों के बीच ये घटना और उलझी हुई महसूस हो रही है.
यह भी देखें: Yogi Adityanath जी, क्या 'हिंदू राज' कायम करके आप Kashmir की समस्या का समाधान देखते हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)