advertisement
एंकर/प्रोड्यूसर - सिद्धार्थ सराठे
कैमरा - अतहर राथर
सीनियर एडिटर - संतोष कुमार
गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) अभी शुरू भी नहीं हुए हैं. इसके पहले ही गुजरात का बताकर एक एग्जिट पोल सर्वे का ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल है.
क्या है दावा? : ABP News के लोगो वाले इस ग्राफिक के मुताबिक ये गुजरात के एग्जिट पोल सर्वे के आंकड़े दिखाता है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 42 सीटें, कांग्रेस को 18 और आम आदमी पार्टी (AAP) को 125 सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं.
सच क्या है? : वायरल ग्राफिक एडिटेड है. जिसे साल 2022 की शुरुआत में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े ABP News के ओपिनियन पोल सर्वे से जुड़े एक बुलेटिन के स्क्रीनशॉट को एडिट करके बनाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?:
एग्जिट पोल के आंकड़े चुनाव के बाद आते हैं: वायरल ग्राफिक के मुताबिक, ये आंकड़े गुजरात के एग्जिट पोल के हैं. एग्जिट पोल हमेशा चुनाव के बाद होता है. और गुजरात में चुनाव 1 दिसंबर से शुरू होने हैं.
यहां से हम ये अंदाजा आसानी से लगा पाए कि ये ग्राफिक एडिटेड है.
वायरल ग्राफिक में ABP News का लोगो दिख रहा है. इसलिए हमने न्यूज चैनल के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर जाकर चेक किया. हमें ऐसा कोई बुलेटिन नहीं मिला.
हालांकि, हमें ABP News का एक वीडियो मिला, जिसे 8 अक्टूबर 2021 को लाइव स्ट्रीम किया गया था. इसमें 2022 की शुरुआत में 5 राज्यों यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में होने वाले विधानसभा से जुड़े ABP- C Voter सर्वे के आंकड़ों पर बात की गई थी.
वीडियो में दिख रहे आंकड़े वायरल ग्राफिक से मेल नहीं खाते, लेकिन वीडियो में दिख रहा बैकग्राउंड और एंकर रूबिका लियाकत के कपड़ों से लेकर उनके जूतों तक सब कुछ वैसा ही है जैसा वायरल ग्राफिक में दिख रहा है.
इस वीडियो के 44वें सेकेंड के करीब लिए गए स्क्रीनग्रैब और वायरल ग्राफिक के बीच तुलना:
इसके अलावा, स्क्रीन में दिख रहे टेक्स्ट के कलर और फॉर्मैट का अंतर भी आप देख सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल ग्राफिक इसी एक साल पुराने वीडियो वीडियो का स्क्रीनग्रैब है, जिसे एडिट कर उसमें फर्जी आंकड़े जोड़े गए हैं और गुजरात में AAP की सरकार बनते दिखाया गया है.
क्या गुजरात चुनाव से जुड़ी ऐसी कोई रिपोर्ट पब्लिश हुई है ABP News में? : हमें ABP News के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर ABP C-Voter Opinion Poll से जुड़ा- 4 नवंबर 2022 का एक वीडियो मिला.
इसमें बीजेपी को 131-139, कांग्रेस को 31-39, AAP को 7-15 और अन्य को 0-2 सीटें मिलते दिखाया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)