advertisement
सशस्त्र बालों में भर्ती के लिए लायी गयी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध पूरे देश में हो रहा है. बिहार से लेकर हरियाणा तक छात्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार, 18 जून को हरियाणा के पानीपत (Panipat, Haryana) में भी युवा सड़कों पर उतरे जहां युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार हमारी चार साल की मेहनत को खराब कर रही है.
जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट LDM कमल गिरधर प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे तो एक युवक ने उनसे पूछा "यदि आपके बच्चे होते तो आप क्या करते सर" और युवा रोने लगा. इसके बाद LDM कमल गिरधर ने उसे गले लगाकर चुप कराया और कहा कि बेटा तू भी मेरा बेटा है.
शनिवार को पानीपत में सैंकड़ो युवा सड़कों पर उतरे और अग्निपथ योजना को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया. कुछ देर के लिए उन्होंने आईबी कॉलेज के सामने जीटी रोड जाम कर दिया. उसके बाद युवाओं ने जीटी रोड पर प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय में पहुंचकर नारेबाजी की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन सौंपा.
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने यहां कहा कि "एक सेना की नौकरी ही बची थी, अब सरकार ने उसे भी 4 साल की नौकरी बनाकर रख दिया.. 5 साल से नौकरी की तैयारी कर रहे युवा 4 साल की नौकरी के बाद क्या करेंगे." उन्होंने आगे कहा कि "4 साल में तो युवा गोली चलाना सीखेंगे, तब तक नौकरी से रिटायर हो जाएंगे, उसके बाद वो बाहर आकर गोलियां चलाएंगे और अपराधी बनेंगे."
कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए पानीपत पुलिस ने प्रदर्शन करने आए युवाओं का नाम, पता और उनका मोबाइल नंबर भी नोट किया. इसका युवा विरोध कर रहे थे हालांकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट का कहना था कि सुरक्षा की दृष्टि से यह सारी डिटेल नोट की जा रही है. उन्होंने कहा कि पानीपत में शांतिपूर्वक प्रदर्शन रहा है इसीलिए किसी भी युवा पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा.
(इनपुट- नरेश मजोका)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)