advertisement
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University Violence) खबरों में है और इसकी वजह है यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर सोमवार, 19 दिसंबर को छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई हिंसक झड़प. फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मारपीट और हवाई फायरिंग का आरोप लगा है. मामला थमने का नाम नहीं ले रहा और पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बीच क्विंट ने यूनिवर्सिटी में फायरिंग के बाद वहां के छात्रों और नेताओं से बातचीत की है.
क्विंट के साथ बातचीत में इलाहबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रितेश ने कहा कि "हमारे सीनियर पर ऐसा वार बर्दास्त नहीं किया जायेगा. गार्डों ने जैसे मारा है, हम उसे बर्दास्त नहीं करेंगे."
दूसरे छात्र सौरभ सिंह ने सवाल उठाया कि "अगर गार्ड सुरक्षा के लिए तैनात हैं तो वे किसकी सुरक्षा के लिए हैं? इसी रास्ते से छात्र संघ भवन और बैंक में जाते हैं. अगर आप मेन गेट में ही ताला लगा देंगे तो बच्चे यहां कैसे जायेंगे"
छात्र सौरभ सिंह ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि गार्डों ने VC और प्रॉक्टर के कहने पर खुद कैम्पस में मौजूद गाड़ियों में आग लगाई और छात्रों पर मुकदमा दायर कराया.
NSUI से जुड़े छात्र नेता विवेकानंद पाठक ने बताया कि उन्हें "जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि 48 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा जायेगा और इसमें शामिल एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जायेगा." छात्र नेता ने कहा कि अगर 48 घंटे में ऐसा नहीं हुआ तो फिर से छात्रों का आंदोलन शुरू हो जाएगा.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और SP नेता रिचा सिंह ने कैंपस में भाषण देते हुए वाईस चांसलर संगीता श्रीवास्तव को आमने-सामने की बातचीत का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि "हमें लाठी खानी नहीं आती, हम लाठियों को तोड़ने वाले लोग हैं."
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय तिवारी ने क्विंट से कहा कि "अगर यूनिवर्सिटी के इस काम (कथित हिंसा) में प्रशासन उनका सहयोग देता है तो हम सहन नहीं करेंगे". उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि "यहां की सभी टेंडर व्यवस्था गुंडों के हाथ से ली जाए. यूनिवर्सिटी तभी सुरक्षित होगा जब यहां के कर्मचारी इसकी व्यवस्था संभालेंगे"
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बाबा अभय अवस्थी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की घटना ने उन्हें संसद में हुए गोलीकांड की याद दिला दी.
दूसरी ओर यूनिवर्सिटी की PRO जया कपूर ने अपने बयान में कहा है कि "उपद्रवियों ने झुंड बनाकर परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की, जिससे परिसर में भय का माहौल पैदा हो गया. उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल को आग लगाई. दो शिक्षकों की कार के शीशे तोड़े, एक जनरेटर में आग लगाई और विश्वविद्यालय की कैंटीन में आगजनी की. इसके साथ ही वे फायरिंग भी कर रहे थे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)