advertisement
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने जोरदार भाषण दिया. उन्होंने दिल्ली को चमकाने के लिए जहां पीएम मोदी से आशीर्वाद मांगा वहीं अपने पार्षदों को एक चेतावनी भी दी.
केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिताकर दिल्ली ने पूरे देश को एक संदेश दिया है. संदेश दिया है कि राजनीति काम करके भी की जा सकती है. लेकिन हम गाली ग्लौच करने नहीं आए हैं. आज दिल्ली ने संदेश दिया है कि स्कूल और अस्पताल बनाने से भी वोट मिलते हैं.
केजरीवाल ने जीत के बाद अपने नेताओं को सलाह दी कि-''अहंकार मत करना. विधायक, पार्षद, सीएम बनने पर अहंकार न करें क्योंकि इससे पतन पक्का है.'' उन्होंने कहा कि राजनीति आजतक ही, अब काम पर जुट जाएं.
केजरीवाल ने कहा कि ''दिल्ली को साफ करना बड़ा काम है. दिल्ली को साफ करने के लिए बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं की ड्यूटी लगी. ये काम अकेले हमसे नहीं होगा. दिल्ली का दो करोड़ लोगों को परिवार है, दो करोड़ लोग मिलकर दिल्ली को साफ करेंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)