advertisement
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे मतगणना के बाद सामने आ गए हैं. इन चार में से 3 राज्यों में बीजेपी, जबकि एक में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया.
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए नतीजों ने सबको हैरान कर दिया. वहां 54 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनी तो राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी 115 और 163 सीटों के साथ बीजेपी सत्ता हासिल करने में कामयाब रही.
एग्जिट पोल के अनुमान में भी काफी हद तक इन राज्यों में बीजेपी की ही सरकार का अनुमान था, लेकिन न तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की इतनी बड़ी जीत की उम्मीद थी और न ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हार की.
तो आइए देखते हैं कि एग्जिट पोल इन चुनावों में कितना सही साबित हुए.
एग्जिट पोल: मध्य प्रदेश में पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 124 सीटें मिलने का अनुमान था. कांग्रेस के खाते में 102 सीटें जाती दिख रही थीं.
नतीजे: चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी ने सबको हैरान कर दिया. पार्टी कुल 163 सीटें जीतने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस केवल 66 सीटें ही जीत पाई.
सबसे सटीक किसका एग्जिट पोल: मध्य प्रदेश में सबसे सटीक एग्जिट पोल इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का रहा. इसने बीजेपी को अधिकतम 162 सीटों का अनुमान जताया था. टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल भी काफी हद तक ठीक रहा.
एग्जिट पोल: राजस्थान में पोल ऑफ पोल्स में 104 सीटों के साथ बीजेपी की जीत का अनुमान था. इसमें कांग्रेस को 85 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही थीं.
सबसे सटीक किसका एग्जिट पोल: जन की बात और टाइम्स नाउ-ETG का एग्जिट पोल काफी हद तक सही साबित हुआ. दोनों ने बीजेपी को 120 सीटों के आसपास मिलने का अनुमान जताया था.
एग्जिट पोल: छत्तीसगढ़ के मामले में ज्यादातर एग्जिट पोल ने कांग्रेस के सत्ता में आने की भविष्यवाणी की थी और बीजेपी को औसत 38 सीटों पर सिमटता हुआ दिखाया था.
नतीजे: नतीजों में एकदम उल्टा हुआ. बीजेपी 54 सीटें जीतकर सरकार में आ गई, जबकि कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिलीं.
सबसे सटीक किसका एग्जिट पोल: छत्तीसगढ़ में किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिखाई गई थीं. एबीपी सी वोटर्स ने अधिकतम 48 सीटों का अनुमान जताया था.
एग्जिट पोल: तेलंगाना में पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 62 और भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 44 सीटें मिलने का अनुमान था.
किसका एग्जिट पोल सबसे सटीक: तेलंगाना में ज्यादातर एग्जिट पोल सही साबित हुए और कांग्रेस की अनुमान के मुताबिक ही सीटें आईं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में एग्जिट पोल सही साबित हुए, जबकि छत्तीसगढ़ में नतीजा अनुमानों के उलट आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)