advertisement
गुजरात की ट्रेनों में खिलौने बेचने वाले अवधेश दुबे का एक वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था. अवधेश उस वीडियो में मोदी, राहुल समेत दूसरे नेताओं के मजे ले रहे थे. वीडियो वायरल के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सूरत के कमिश्नर के दखल के बाद 3 जून को उन्हें रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आकर भी अवधेश दुबे मजाक करना नहीं भूले.
जेल से रिहा होने के बाद अवधेश अपने जेल के अनुभव के बारे में क्विंट को मजे ले लेकर बता रहे हैं.
अवधेश को शुक्रवार 31 मई को रेलवे पुलिस ने अनधिकृत बिक्री को लेकर 10 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया और करीब 3,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इस साल फरवरी में गुजराती स्टैंड-अप कॉमेडियन मनन देसाई ने अवधेश के इस टैलेंट को खोजा. मनन ने 23 मई को चुनाव नतीजों के ठीक बाद अवधेश का खिलौने बेचते हुए, नेताओं की खिल्ली उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
वीडियो वायरल होने के बाद अवधेश को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद मनन उन्हें बेल दिलाने की कोशिश में जुट गए.
अवधेश ने क्विंट को बताया कि उन्हें कोई बड़ा प्रोड्यूसर एक अच्छी जिंदगी की और ले जाने में मदद करे. वो कहते हैं “मैं चाहता हूं कि कोई बड़ा प्रोड्यूसर मुझे इस गटर की जिंदगी से ऊपर ले जाए. मैंने बहुत संघर्ष किया है जिंदगी में, मैं जानता हूं, वापस ट्रेन में जाऊंगा दिक्कतें आने वाली है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)