advertisement
आजमगढ़ में दलित प्रधान मुन्ना पासवान के और आसपास के घरों में तोड़-फोड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 29 जून कोआजमगढ़ जिले के पलिया गांव में हुई इसघटना में फ़िलहाल मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है.
आरोपों के मुताबिक पलिया गांव में एक छेड़छाड़ की घटना के बादपुलिसवहांजांच करने पहुंची थी. जिसके बाद ग्रामप्रधान से मारपीट हो गई. प्रधान के समर्थकों ने भी पुलिस के साथ मारपीट की.ग्रामीणों का आरोप है कि रात में दबिश देने आई पुलिस ने JCB से प्रधान समेत पासी समाज के कुछ मकानों को तहस-नहस कर दिया और उनके जेवर और कीमती सामान लूट ले गए. पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करने का भी आरोप है.
इस मामले में अबतक प्रियंका गांधी, मायावती, चंद्रशेखर आज़ाद समेत तमाम विपक्षी दलों ट्वीट कर नाराज़गी जताई है. प्रधान के परिवार वालों की मांग है कि ख़ुद सीएम योगी आदित्यनाथ गांव में आए और स्थिति को देखे और उचित कार्रवाई करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)