Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब नहीं, ये सत्संग में पहुंचे लोगों की फोटो है

भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब नहीं, ये सत्संग में पहुंचे लोगों की फोटो है

मथुरा के आश्रम ने क्विंट से पुष्टि की कि उनके सत्संग की तस्वीर को राहुल गांधी की रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है

Siddharth Sarathe
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा की बताकर वायरल है ये तस्वीर</p></div>
i

राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा की बताकर वायरल है ये तस्वीर

फोटो : Quint Hindi

advertisement

राजस्थान पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में उमड़े जनसैलाब की बताकर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर हो रही है.

किस-किसने शेयर की फोटो?: ट्विटर बायो में खुद को कांग्रेस का स्टेट सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर बताने वाले मनीष तिवारी ने फोटो को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करती भीड़ का बताकर ट्वीट किया. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट को 3800 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और 682 से ज्यादा बार रीट्वीट.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने इस फोटो को राजस्थान पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब का बताकर ही शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ?: नहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर की शाम को राजस्थान की सीमा पर पहुंची. जबकि वायरल हो रही फोटो 3 दिसंबर से ही इंटरनेट पर है. इससे ये तो साफ है कि ये राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा की फोटो नहीं है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: 3 दिसंबर को Pankaj Ji Maharaj नाम के ट्विटर हैंडल से हुए एक ट्वीट में हमें वायरल फोटो से मिलती - जुलती तस्वीरें मिलीं. कैप्शन में बताया गया था कि ये एक भंडारे के कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

फोटो : Quint Hindi 

इसी ट्विटर हैंडल पर जाने से हमें कुछ और तस्वीरें भी मिलीं, जिनसे हमने वायरल फोटो को मिलाकर देखा. वायरल फोटो में मंच के बगल में बना एक गोलाकार ढांचा है. यही ढांचा पंकज जी महाराज के 3 दिसंबर के ट्वीट में भी है. मंच के ऊपर की छत भी दोनों फोटो में भी एक ही है.

वायरल फोटो 3 दिसंबर से ही इंटरनेट पर है 

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल हो रही एक और तस्वीर को हमने Pankaj Ji Maharaj के ट्विटर हैंडल से 3 दिसंबर को शेयर हुई फोटो से मिलाकर देखा. ऐसे कई साइन हमें मिले, जिससे पुष्टि होती है कि दोनों तस्वीरें एक ही जगह, एक ही समारोह की हैं

वायरल फोटो राजस्थान नहीं मथुरा की है

फोटो : Altered by Quint

वायरल फोटो से मिलती हुई फोटो जिस ट्विटर हैंडल Pankaj Ji Maharaj से हुए ट्वीट में हमें मिली, वहां इसे मथुरा का बताया गया था. हमने इसकी पुष्टि के लिए जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था से संपर्क किया. संस्था के जनरल सैक्रेटरी बाबूराम यादव ने क्विंट से पुष्टि की कि फोटो 3 दिसंबर को मथुरा में हुए सत्संग और भंडारे की है.

वायरल हो रही फोटो 3 दिसंबर की है, जब मथुरा- दिल्ली बायपास स्थित 'जय गुरुदेव आश्रम' में सत्संग और भंडारा हुआ था. ये कार्यक्रम सुबह 8 बजे से सुबह 10:30 बजे तक हुआ था. फोटो में मंच के बगल में जो स्ट्रक्चर दिख रहा है, वो आश्रम के निर्माणाधीन सत्संग भवन का है.
बाबूराम यादव, जनरल सैक्रेटरी, जय गुरुदेव दर्म प्रचारक संस्था, मथुरा

पड़ताल का निष्कर्श : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर जिस फोटो को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का बताया जा रहा है वो असल में मथुरा के आश्रम में हुए सत्संग और भंडारे की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT