Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोपाल में क्लोरीन गैस लीक से हड़कंप,आंखों में जलन के बाद सड़कों पर निकल आए लोग

भोपाल में क्लोरीन गैस लीक से हड़कंप,आंखों में जलन के बाद सड़कों पर निकल आए लोग

Bhopal Gas Leak: घटना ईदगाह हिल्स इलाके के मदर इंडिया कॉलोनी की है.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भोपाल में क्लोरीन लीक के बाद मौके पर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग</p></div>
i

भोपाल में क्लोरीन लीक के बाद मौके पर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में क्लोरीन गैस लीक (Chlorine Gas Leak) से हड़कंप मच गया. घटना ईदगाह हिल्स इलाके के मदर इंडिया कॉलोनी की है. गैस लीक की वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ गैस लीक?

बताया जा रहा है कि वाटर फिल्टर प्लांट में मौजूद क्लोरीन गैस के टैंक से रिसाव हो रहा था. जिसको कंट्रोल करने के लिए बहते हुए पानी में डाला गया था और वह पानी नाले में पहुंच गया, जिससे इलाके में गैस फैल गया.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर अविनाश लवानिया, महापौर मालती राय और नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी हमीदिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

गैस लीक से कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, क्लोरीन गैस का लीकेज था. पानी के टैंक में गैस टैंकर को डाला है. गैस डायल्यूट हो रही है. स्थिति नियंत्रण में है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 4-5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी भी तबीयत ठीक है.

क्विंट से बातचीत में एक महिला ने बताया कि हमारे घर के पास वाले नाले से बहुत खतरनाक धुआं आ रहा था. सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हमारे साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

गैस की एक्सपायरी के सवाल पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सिलेंडर फुली फंग्शनल था. हम लोग रोज सिलेंडर्स के साथ काम करते हैं तो इस तरह के माइनर एक्सीडेंट कभी-कभार हो जाते है. इसमें एक्सपायरी जैसा कोई इश्यू नहीं है.

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की जांच की मांग

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक के लिकेज होने से लोगों को आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ और कुछ लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है. पीड़ितों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था हो, मामले की जांच हो, सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2022,09:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT