advertisement
बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) की एक सड़क की वीडियो वायरल हो रही है. ड्रोन कैमरे से ली हुई वीडियो में चांद की तरह गोल या कहें कटोरी की तरह दिखने वाले दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे (Potholes) दिख रहे हैं. दरअसल, मधुबनी के कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरने वाली ये सड़क किसी मुहल्ले या गांव के अंदर की कच्ची सड़क नहीं है बल्कि नेशनल हाईवे-227 (NH-227) है.
क्विंट की टीम ने इन गड्ढों की हकीकत और लोगों की तक्लीफ को समझने के लिए इस रास्ते पर सफर करने का फैसला किया. क्विंट की टीम इस सफर के लिए बाइक से जाने का फैसला किया.
करीब 15 कीलोमीटर के इस सफर को तय करने के लिए एक घंटे से भी ज्यादा वक्त लगा.
जब क्विंट की टीम आगे बढ़ी तो रास्ते में मनमोहन गांव पड़ा, जहां एक ट्रक गड्ढे में अटकी पड़ी थी. ट्रक के कंडक्टर ने बताया कि गड्ढे का अंदाजा नहीं हुआ, जिस वजह से टायर गड्ढे में अटक गया. पिछले पांच घंटे से फंसे हुए हैं. ट्रक पर बालू लदा हुआ था जो कहीं डिलिवरी देना था. लेकिन गड्ढे की वजह से सारा काम खराब हो गया.
वहीं पास खड़े गांव के रहने वाले अमित ने बताया कि अकसर गाड़ियां गड्ढे में फंस जाती हैं, जिसकी वजह से जाम भी लग जाता है. इसके अलावा कई बार इन गड्ढों की वजह से लोगों का एक्सीडेंट भी हो जाता है.
इस सड़क से छोटी गाड़ियों समेत ट्रक और डंपर जैसे बड़े वाहन भी गुजरते हैं, जिससे हादसों का डर बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों से सड़क की हालात खराब है, न कोई नेता न अधिकारी इसकी सुध लेते हैं.
स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर कोई बीमार हो तो अस्पताल ले जाने में काफी मुश्किल होती है. गर्भवती महिलाओं के लिए ये सड़क पार करना किसी जंग से कम नहीं है.
जब हमारी यात्रा आगे बढ़ रही थी तो हमारा सामना बुल्डोजर से हुआ. गड्ढों को बढ़ने के लिए ईंट गिराए गए हैं. बुल्डोजर की मदद से गड्ढे भरे जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन अब जागा है और गड्ढों से पानी निकाला गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)