Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वैक्सीन पर सरकार की कथनी और करनी में इतना फर्क क्यों?

कोरोना वैक्सीन पर सरकार की कथनी और करनी में इतना फर्क क्यों?

कोरोना की जंग में कहां गई हमारी जीत? रोज 4 हजार मौतें, क्या ये जीत है या हार?

रोहित खन्ना
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो- क्विंट हिंदी)</p></div>
i
null

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

(वीडियो एडिटर- पुनीत भाटिया)

16 जनवरी 2021 - भारत के कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ये टीके हमें कोरोना के खिलाफ जंग में एक निर्णायक जीत दिलाएंगे’ लेकिन आज, 4 महीने बाद. तीन लाख से ज्यादा देशवासी मर चुके हैं, आखिरी एक लाख लोग पिछले 26 दिनों में मर चुके हैं. और इस दौरान देश का वैक्सीन प्रोग्राम बढ़ा नहीं, धारशायी हो गया है. 5 अप्रैल को 43 लाख डोज के उच्चतम स्तर से 9 मई को हम 7 लख डोज तक आ गिरे हैं. तो कोरोना की जंग में कहां गई हमारी जीत? रोज 4 हजार मौतें, क्या ये जीत है या हार?

वो टीके जो हमारी रक्षा करने वाले थे, हमारी जान बचाने वाले थे, वो टीके कहां हैं? ये जो इंडिया है ना, अब यहाँ जो कहा जाता है और किया जाता है उसमें बहुत अंतर आ गया है. हममें से सभी ने दोस्त या परिवार के सदस्य या ऑफिस कुलिग को खोए हैं, कई जानें जा चुकी हैं, फिर भी बातें ज्यादा, काम कम की ये बीमारी दूर नहीं हो रही है.

खासकर वैक्सीन खरीद के महत्वपूर्ण कार्य में, जहां पहले से ही इतनी सारी गलतियां हो चुकी हैं. तो चलिए मोदी जी की तरफ़ लौटते हैं. थोड़ी सी क्रॉनॉलॉजी समझने के लिए.- 16 जनवरी को पीएम ने कहा की भारत के 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन हमें कोरोना की जंग में जीत दिलाएंगी. 28 जनवरी को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के ऑनलाइन समिट में मोदी ने वास्तव में कोरोना पर अपनी जीत की घोषणा भी कर दी ये कहते हुए कि भारत ने कई विशेषज्ञों और भविष्यवानियों को गलत साबित किया कि भारत पर कोरोना हावी होगा. और 16 फरवरी को पीएम ने ये दावा किया कि भारत अब कोरोना की जंग में दुनिया को प्रेरणा दे रही है. जीत के वादे से, जीत की घोषणा तक और फिर विश्व को प्रेरित करने तक, सब एक महीने में!

अब समस्या ये हुई कि हम अपनी ही बड़ी बातों पर विश्वास करने लगे! इतना ही नहीं 3 फरवरी को हमने Pfizer वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी में इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कुछ दिनों बाद Pfizer ने अपना आवेदन वापस ले लिया. यानी 3 फरवरी को Pfizer हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा था, हमारी वैक्सीन लेलो. और हमने कहा - नहीं! साधारण गणित किए बिना! और ये गणित क्या था? कि सिरम इंस्टिट्यूट और बहरत बायोटेक - कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के निर्माता- उनके पास इतनी क्षमता नहीं थी की पूरे इंडिया के लिए तेज़ी से टीकाकरण किया जा सके.=

इसलिए- जैसे ही हम अप्रैल में पहुंचे- भारत सरकार की कोरोना गाथा की असली तस्वीर दिखने लगी. रोज नाए केस की संख्या में विश्व रिकार्ड - प्रतिदीन 1, 2 , 3, 4 लाख केस से भी अधिक केस आने लगे. और मौतें भी बढ़ती गईं. एक दिन में 1 हजार से बढ़कर 2 हजार, 3 हजार और 4 हजार तक. इस दूसरी लहर में मौतें सिर्फ वायरस की वाझ से नहीं हो रही थी, ये ICU बेड, ऑक्सिजन की कमी, डॉक्टर और नर्स और जरूरी दवाओं की कमी के कारण हो रही थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीनों की कमी भी उतनी हाई बध रही थी. राज्यों में टीके उपलब्ध नहीं थे, वो केंद्र से वैक्सीन मांग रहे थे, सेंटर के पास खुद देने के लिए टीके रुक गाए. आज, जब भारत सरकार के वैक्सीन प्रोग्राम को और तेज होना चाहिए वो धीमा होते जा रहा है. जिन लाखों लागों को टीका लगाया जा सकता था उन्मे से हजारों की जान चली गई.

इससे पहले की मैं आगे कहूं- एक रिक्वेस्ट है - हमारी ग्राउंड रिपोर्ट्स, फेक्ट चेचक और इन डेप्थ रिपोर्टिंग में हमारी मदद करने के लिए द क्विंट अगले 4 हफ्तों में 7.5 लाख रुपए जुटाने की कोशिश कर रहा है. क्विंट का सदस्य यानी मेंबर बनिए. और हमारी कवरेज के खर्च में हमारी मदद कीजिए. आप हमें सपोर्ट करने के लिए यहां दिए गाए लिंक पर जा सकते हैं.

अब वैक्सीन की क्रॉनॉलॉजी पर वापस चलते हैं. फरवरी में Pfizer के लिए दवज बंद करने के बाद, 13 अप्रैल को सरकार ने आखखिरकार गणित को देखा. देखा कि हम अपनी वैक्सीन की जरूरतों को खुद पूरा नहीं कर पाएंगे. तो हमने, यू-टर्न लिया- कहा कि अब Pfizer और मॉडर्ना जैसे टीके जिन्हें यूएस, ईयू, यूके, जापान मंज़ूरी दे चुके हैं उनका अब भारत में स्वागत है. लेकिन क्या आप जानते हैं- 7 हफ्तों बाद, बड़े बड़े स्वागत के बावजूद- Pfizer और मॉडर्ना के साथ कोई भी वैक्सीन डील पर हस्ताक्षर नहीं हुआ है.

साथ ही - 7 हफ्तों में क्या अपने केंद्र और राज्य सरकारों के बीच टीकों का ड्रामा देखा? अप्रैल के अंत में, हमने सुना कि केंद्रीय सरकार अनऔपचारिक रूप से राज्य सरकारों से कह रही थी की वो विदेशों में वैक्सीन की तलाश करें. ग्लोबल टेंडर जारी करें. अपनी वैक्सीन की कमी का समाधान खुद निकाले.

टीकों के लिए बेताब कई राज्यों ने- यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, तमिल नाडु, कर्नाटक सब ने ग्लोबल टेंडर जारी भी किए, लेकिन बड़े फा र्मा कंपनियों का जवाब आया की वो सिर्फ सेंट्रल गवर्न्मेंट से हाई समझौते करेंगी. तो इस ड्रामे में इतने हफ्ते क्यों बर्बाद किए गाए? क्योंकि Pfizer और मॉडर्ना जैसी कंपनीयों के पास अब भारत को बेचने के लिए टीके हाई नहीं हैं. उनके सभी टीके कई करोफ टीके- 2020 में हाई बुक हो चुके थे.

अमेरिका, यूरोप, जापान, कोरिया, कनाडा, यूके - सब अपने अपने टीके बूक कर चुके थे. जब की भारत सरकार ने बुक किया - शून्य-जीरो. केंद्र सरकार को पता था की ग्लोबल टेंडर फ़्लॉप होगा- इस लिए - राज्य सरकार को शर्मिंदा होने दिया. और साथ में और भी जरूरी वक्त बीतता गया. आज मॉडर्ना का कहना है की उसके पास 2021 में बेचने के लिए कई अतिरिक्त टीके नहीं हैं. Pfizer का कहना है की वो जुलाई में और ऑक्टोबर के बीच सिर्फ 5 करोड़ वैक्सीन डोज़ हमें दे सकता है.

आज साढ़े चार महीने में भारत 20 करोड़ टीके लगवा चुका है. लेकिन अपनी पूरी आबादी को डबल वैक्सीनेट करने के लिए हमें 280 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत है. हाँ, इंडिया बहुत बड़ा देश है, इस लिए मांग भी बहुत बड़ी है. लेकिन स्पष्ट रूप से- ये जो इंडिया है ना, यहां हम योजना बनाने में विफल होकर, सरल गणित करने में विफल होकर, अपने खुद के बड़े-बड़े दावों को सच मानकर- राज्य को राज्य के खिलाफ और केंद्र को राज्य के खिलाफ खड़ा करके- हमने कोरोना की जनक को खुद के लिए और भी मुश्किल बना दिया है. और इस सब में केवल समय बर्बाद नहीं हुआ है. इसमें हजारों कीमती जाने भी जा चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT