‘दवा, ऑक्सीजन और बेड के लिए रोज आते हैं 1000 कॉल’

SOS IYC: कोरोना वायरस संकट में श्रीनिवास बीवी की टीम कर रही COVID-19 मरीजों की ऐसे कर रही मदद

एंथनी रोजारियो
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)</p></div>
i
null

फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के हेडक्वार्टर में चल रहा है कोरोना के खिलाफ युद्ध. लुटियन दिल्ली में स्थित ये वॉर रूम टेक्नोलॉजी की मदद से COVID-19 को हराने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.

संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने द क्विंट से खास बातचीत में वॉर रूम में चल रही कोरोना के खिलाफ जंग की प्रक्रिया बताई. इस बातचीत के बीच ही उनका फोन तीसरी बार बजता है और दूसरी तरफ से महिला कहती हैं- सर मेरी बहन बहुत नाजुक हालत में है और उसे इंजेक्शन की जरूरत है' श्रीनिवास उनकी बात शांति से सुनते हैं और फिर मरीज की लोकेशन के बारे में जानकारी लेते हैं. और साथ ही वादा करते हैं कि वो उनकी पूरी मदद करेंगे.

श्रीनिवास की टीम हर वक्त सोशल मीडिया पर खास नजर रख रही है और उसी के साथ मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर #SOSIYC हैशटैग चला रही है, जिससे मदद मांगने वालों की बात सुन सकें. ऑफिस में टीम के एक सदस्य ट्विटर पर नजर रखे हुए हैं और वो बताते हैं कि कई लोग ऑक्सीजन, दवाई और प्लाज्मा की मांग कर रहे हैं, देश के कई इलाकों से मदद की गुहार लगाई जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोगों की मदद करने के लिए श्रीनिवास की टीम में 10 लोग हैं और शिफ्ट में काम करते हैं, साथ ही खाने का डिस्ट्रीब्यूशन का भी खयाल है, IYC की इस टीम ने कई प्रवासी मजदूरों को भी उनके घर तक पहुंचाया है जो यूपी और बिहार से बड़े शहर में काम करने गए थे.

श्रीनिवास का कहना है कि उन्हें हर रोज करीब 100 कॉल आते हैं और वॉर रूम की अगर बात करें तो ये टीम हर दिन 1 हजार कॉल रिसीव करती है. वॉर रूम के एक सदस्य ये भी बताते हैं कि वो सोशल मीडिया पर करीब 10,000 अजीबो गरीब तरह की मदद मांगी जाती है, और वो उनमें से कुछ ही क्लियर कर पाते हैं.

हर दिन बढ़ रही मदद की मांगों को देखते हुए श्रीनिवास कहते हैं कि उन्हें आशा है कि इसे देखकर कई लोग आगे आएंगे और मदद करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Apr 2021,06:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT