Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सवर्णों ने की नाइंसाफी तो दलितों ने कर दिया स्टिंग:ग्राउंड रिपोर्ट

सवर्णों ने की नाइंसाफी तो दलितों ने कर दिया स्टिंग:ग्राउंड रिपोर्ट

सवर्ण दलितों को घोड़ी चढ़ कर बरात नहीं निकालने दे रहे थे.

राहुल नायर
न्यूज वीडियो
Updated:
सवर्ण दलितों को घोड़ी चढ़ कर बरात नहीं निकालने दे रहे थे
i
सवर्ण दलितों को घोड़ी चढ़ कर बरात नहीं निकालने दे रहे थे
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दू प्रीतम

गुजरात के मेहसाणा में दलितों ने एकजुट होकर भेदभाव के खिलाफ एक लड़ाई छेड़ी और उसकी कामयाबी के अब चर्चे हैं. गांव में बहिष्कार के फैसले के बाद लोगों ने सवर्णों का स्टिंग ऑपरेशन कर दिया. और पुलिस सुरक्षा के बीच घोड़ी पर बरात निकालने में कामयाब रहे.

दरअसल मेहसाणा के लोर गांव में 7 मई को दलित दूल्हे ने घोड़ी पर बरात निकाली तो गांव के सवर्णों ने दलितों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया. दलितों ने इसकी शिकायत थाने में की. उसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

धूमधाम से 16 मई को एक और दलित की बरात निकली. हालांकि, सुरक्षा के लिए पुलिसबल तैनात किए गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोर गांव में लगभग 40-50 दलित परिवार हैं, जबकि सवर्ण ठाकोर और राबारियों के 200 से अधिक घर हैं. गांव के सरपंच ने ही मंदिर से दलितों का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. एनजीओ नवसृजन ट्रस्ट से जुड़ीं शांताबेन सेनमा उस दिन गांव में ही मौजूद थीं. वो बताती हैं,

6 बजे (8 मई)  मैंने सुना था...राम मंदिर में माइक से ऐलान किया जा रहा था कि ठाकुर जाति, राबारी जाति के लोग आएं. दलित, हरिजन के अलावा सभी जाति चौक पर आ जाएं.
शांताबेन सेनमा, नवसर्जन ट्रस्ट

गांव के लोगों को इकट्टा कर कहा गया, “गांव में जो भी दलितों को दूध, साग-सब्जी देगा, उसके लिए 5,000 रुपये का दंड होगा और उसे गांव से बाहर निकाला जाएगा. फेरी वालों, रिक्शावालों को भी कहा गया कि अगर रिक्शा पर बिठाया तो 5,000 रुपये का दंड होगा और गांव से बाहर निकाला जाएगा.”

इस वाकये के बाद शांताबेन ने गांव के दलितों को इकट्ठा किया और थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए सबूत इकट्ठा करने की बात कही.

हमने सभी से कहा कि 2 लोग दुकान पर जाएं, 2 लोग ऑटो रिक्शावाले से बात करें और वीडियो या आवाज की रिकाॅर्डिंग कर दुकान पर जुटें. हमने बातचीत की रिकाॅर्डिंग जुटाई और पुलिस थाने में बताया. हमने कंट्रोल रुम में भी जानकारी दी कि लोर गांव में दलितों का बहिष्कार किया गया है.

इस गांव के दलितों का कहना है कि उन्होंने सालों से जानवरों के शवों को उठाने जैसे काम करना बंद कर दिया है, जो अमूमन पीढ़ियों से दलित करते आ रहे थे.

हमारे पूर्वज पढ़े-लिखे नहीं थे. अब हम पढ़ना-लिखना जानते हैं. हमने बाबा साहब अंबेडकर से सीखा- पहले पढ़ो, आगे बढ़ो, संगठित हो, तो हमसब यही कर रहे हैं. हमें ये काम पसंद नहीं. ये हमने छोड़ दिया और आगे भी नहीं करेंगे.
विजय परमार, लोर गांव

लोर गांव के दलितों ने ठान लिया है कि वो समाज में बराबरी का हक पाकर रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 May 2019,07:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT