Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दरभंगा AIIMS का वादा कर भूले नेता, खुद जुटी मिथिला की जनता

दरभंगा AIIMS का वादा कर भूले नेता, खुद जुटी मिथिला की जनता

दरभंगा में AIIMS बनाने के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

मौसमी सिंह
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए ईंट दान कर रहे लोग</p></div>
i

दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए ईंट दान कर रहे लोग

(फोटो: Altered by quint hindi)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

बिहार (Bihar) में पटना के बाद दूसरा एम्स दरभंगा में बनाने की घोषणा तो हुई लेकिन अभी शिलान्यास तक नहीं हो पाया है. इसके विरोध में 8 सितंबर को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने जनता शिलान्यास की घोषणा की है. तैयारी भी जोरों-शोरो से चल रही है. यूनियन के लोग कारसेवा के जरिए घर-घर जाकर ईट इकट्ठा कर रहे हैं और लोग भी खुशी-खुशी इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं.

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्य इसके लिए 1 अगस्त से ही 'घर-घर से ईंट लाएंगे, दरभंगा AIIMS बनाएंगे' अभियान चला रहे हैं. वो घर-घर जाते हैं और एम्स निर्माण के लिए लोगों से एक ईंट दान देने को कहते हैं.

दरभंगा के जितने भी जिले हैं, हर जिले से हम 8 सितंबर को एक लाख से अधिक ईंट लेकर एम्स के लिए प्रस्तावित जगह पर पहुंचेंगे. इस शिलान्यास कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोग इकट्ठा होंगे और हम सब विधिवत तरीके से शिलान्यास करेंगे.
अनूप मैथिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, MSU

MSU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथिल का कहना है कि ये पूरा मिथिला का कार्यक्रम है. हर गांव में हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. हर व्यक्ति सरकार को जगाना चाहता है. मिथिला के सारे संगठन भी इस अभियान में हमारा समर्थन कर रहे हैं.

दरभंगा एम्स अभियान के लिए ईंट एकत्रित करते MSU सदस्य

एक स्थानीय महिला कहती हैं कि दरभंगा एम्स बनने से हमें हर चीज का फायदा होगा. बीमार होने पर डॉक्टर पटना, मुजफ्फरपुर भेज देते हैं. हम मजदूर आदमी हैं, पटना कैसे जाएंगे? यहां नजदीक होगा तो चंदा लेकर भी चले जाएंगे.

यूनियन के सदस्य क्राउडफंडिंग के जरिए इसके लिए पैसे भी एकत्रित कर रहे हैं.

दरभंगा एम्स को लेकर अब तक क्या हुआ?

2015-16 के बजट में पटना के बाद राज्य में एक और एम्स बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन काफी समय तक जमीन आवंटन पर ही फैसला नहीं हो सका. केन्द्र सरकार को 11 चिट्ठियां लिखें जाने के बाद 12वीं चिट्ठी के बाद यह तय हुआ कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कैंपस में ही एम्स बनेगा. उसके बाद अस्पताल के लिए 200 एकड़ जमीन का आवंटन हुआ. 15 सितंबर 2020 को बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने 1264 करोड़ रुपये के 750 बेड वाले इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के 30 जुलाई को किए ट्वीट के मुताबिक 13 करोड़ रुपये मिट्टी भराई के लिए मिला. लेकिन अभी तक भूमि का अधिग्रहण तक नहीं हुआ है.

निर्माण में देरी के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

'कोरोना के कारण विकास के कामों पर असर हुआ है लेकिन उसके बावजूद ये सारे काम चल रहे हैं, जल्द ही सारे कामों में गति दिखेगी.'
मंगल पांडेय ,स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्य इस मुद्दे को लगातार सोशल मीडियो के जरिए भी उठा रहे हैं, और स्वास्थ्य मंत्री व राज्य सरकार को ध्यान इस ओर दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस अभियान को आरजेडी नेता रितू जायसवाल का भी पूरा समर्थन मिल रहा है.

बाकी जगह एम्स बनकर तैयार तो दरभंगा में क्यों धीमी रफ्तार?

नागपुर एम्स

2014 में घोषित,2018 में बनकर तैयार

पार्शियली फंक्शनल

गोरखपुर एम्स

2014 में घोषित, 2018 में बनकर तैयार

पार्शियली फंक्शनल

देवघर, राजकोट एम्स

2017 में घोषित

दोनों जगह कक्षाएं जारी

विजयपुर, बिलासपुर, गुवाहाटी एम्स

2015 में घोषित

तीनों जगह कक्षाएं जारी

दरभंगा एम्स अभियान के लिए बनाई गई मधुबनी पेंटिंग

आर्टिस्ट-मुक्ति झा

अनूप मैथिल का कहना है कि नौजवानों को लग रहा है कि सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. इसी आधार पर आने वाले चुनावों में सरकार वोट लेगी लेकिन काम नहीं करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Aug 2021,05:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT