Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GTB अस्पताल: कोविड मरीजों की कतार, परेशान होते रिश्तेदार

GTB अस्पताल: कोविड मरीजों की कतार, परेशान होते रिश्तेदार

दिल्ली के अस्पतालों से ग्राउंड रिपोर्ट

पूनम अग्रवाल
न्यूज वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जहां इस स्थिति के लिए अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए था, तो वहीं इस दौरान वहां बेड्स की कमी से लेकर अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आ रही हैं. क्विंट लगातार इन अस्पतालों का रियलिटी चेक कर आप तक सच्चाई सामने ला रहा है. इस बार रियलिटी चेक के लिए हम पहुंचे दिल्ली के गुरू तेग बहादुर (GTB) अस्पताल और देखा वहां का हाल.

दिल्ली के GTB अस्पताल में भी हालात काफी बुरे हैं. मरीजों के परिवारों की शिकायत है कि स्वास्थ्य कर्मचारी ठीक से इलाज नहीं कर रहे हैं.

“स्वास्थ्य कर्मचारी मदद नहीं कर रहे. वो हमारा मजाक उड़ा रहे हैं, वो मरीजों को सही से देख नहीं रहे हैं. वो बस हमें बाहर बैठने और इंतजार करने के लिए कह रहे हैं. नर्स हमारा मजाक उड़ा रही हैं जैसे किसी ने कोई चुटकुला सुनाया हो.”
सोनू, मरीज के रिश्तेदार

कुछ मरीजों के परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल टेस्ट करने से मना कर रहा है, वहीं कुछ का आरोप है कि अस्पताल बिना कोरोना वायरस रिपोर्ट के एडमिट करने ले इनकार कर रहा है. लोगों ने बताया कि सांस लेने में परेशानी होने पर वो मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल ने बिना कंफर्म COVID-19 रिपोर्ट के एडमिट करने से मना कर दिया.

“मेरे रिश्तेदार को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. डॉक्टर हमें कल से रिपोर्ट का स्टेटस नहीं बता रहे हैं. हम डॉक्टर से मिलने जाते हैं तो वो मिलते नहीं.”
दीपक मंडल, मरीज के रिश्तेदार

खराब इलाज की शिकायत

कई परिवारों ने GTB अस्पताल में खराब इलाज की शिकायत कई. दीपक मंडल ने कहा कि वो अपने रिश्तेदार का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं, लेकिन प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए रिपोर्ट मांग रहे हैं और GTB वो रिपोर्ट दे नहीं रहा.

दिल्ली सरकार के ऐप के मुताबिक GTB अस्पताल में 1500 कोरोना बेड लेकिन असल संख्या इससे काफी कम हो सकती है. अस्पताल के एक सीनियर अधिकारी ने हमें बताया कि अस्पताल में अभी 1000 बेड हैं, जिसमें से 200 बेड पर मरीज हैं और 800 बेड COVID-19 मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी 200 मरीज या तो ऑक्सीजन पर हैं या वेंटीलेटर पर. अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वो नए बेड ला सकते हैं, लेकिन नए डॉक्टर्स कहां से लाएंगे?

दिल्ली में कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा मामले हैं. अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT