Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET काउंसलिंग: डॉक्टरों का छलका दर्द, पहले बरसाए फूल अब बरसा रहे लाठियां

NEET काउंसलिंग: डॉक्टरों का छलका दर्द, पहले बरसाए फूल अब बरसा रहे लाठियां

दिल्ली में नीट काउंसलिंग को लेकर हजारों डॉक्टर कर रहे हैं प्रदर्शन

ईश्वर रंजना
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>NEET काउंसलिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टर</p></div>
i

NEET काउंसलिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टर

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर / एडिटर: कनिष्क दांगी

"कोरोनाकाल के दौरान डॉक्टरों को इतना सराहा गया कि उनके लिए फूलों की बारिश करवाई गई, दीये जलाए गए और थालियां बजाई गईं, लेकिन अब हमारा स्वागत लाठियों और गंदी भाषा से किया जा रहा है..." ये कहना है जीबी पंत अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर आरती पराशर का, जो NEET काउंसलिंग (NEET Counselling) को लेकर प्रदर्शन कर रहे हजारों डॉक्टरों में से एक हैं.

पुलिस के साथ डॉक्टरों की झड़प

दिल्ली के सफदरजंग, एलएनजेपी और आरएमएल जैसे कई सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर पिछले लंबे समय से नीट काउंसलिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द काउंसलिंग करवाई जाए, हर बार उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया जाता है. लेकिन इस बार डॉक्टरों ने मांग पूरी होने तक प्रदर्शन करने का फैसला किया.

27 दिसंबर को जब दिल्ली में हजारों डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट तक मार्च निकाला तो, बीच में ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान डॉक्टरों पर जमकर लाठीचार्ज हुआ और उन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस की सख्ती के ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से भी कहा गया कि 7 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीसरी वेव के लिए डॉक्टरों की जरूरत

अब डॉक्टरों पर हुए इस लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन को और हवा मिली, इस घटना के बाद देशभर के डॉक्टर एकजुट हो गए और प्रदर्शन और ज्यादा बड़ा हो गया. हमने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की और जाना कि आखिर उनके गुस्से की वजह क्या है. जीबी पंत अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर आरती पराशर ने बताया कि,

"एक इंडिया वो है जिसमें कोविड वॉरियर्स को सराहा गया और तालियां-थालियां बजाई गईं, एक इंडिया वो है जब हमारा स्वागत लाठियों से किया गया. पुरुष पुलिसकर्मियों ने फीमेल डॉक्टर्स को मारा है, खींचा है, उन्हें जबरदस्ती डीटेन किया. हमारी मांग जायज है. जो 45 हजार डॉक्टर बेरोजगार बैठे हैं, वो ड्यूटी पर आएं. क्योंकि कोरोना की तीसरी वेव कभी भी आ सकती है. हमारी केंद्र सरकार से यही अपील है कि उन बच्चों को जल्द से जल्द लेकर आएं. हम नहीं चाहते हैं कि तीसरी वेव में लोगों को डॉक्टरों की कमी के चलते कुछ भुगतना पड़े."
रेजिडेंट डॉक्टर आरती पराशर

उन्होंने आगे कहा कि, डॉक्टरों पर ये जो लाठीचार्ज हुआ है उसे हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे. हम ये सोच भी नहीं सकते थे कि डॉक्टरों के साथ ये हो सकता है. अगर सरकार की तरफ से सुनवाई नहीं हुई तो हम ये प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जीबी पंत हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन महेश महाजन से बात करने पर उन्होंने बताया कि, अगर 100 मरीजों के लिए 20 डॉक्टर असाइन हैं और वहां सिर्फ 10 ही डॉक्टर काम कर रहे हैं, तो ऐसे में मिस मैनेजमेंट होगा. ऐसे में डॉक्टरों पर ही उंगली उठाई जाती है. अस्पताल प्रशासन पर उंगली नहीं उठती है. ये काफी गलत चीज है और काउंसलिंग होना जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Dec 2021,07:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT