Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ISIS कनेक्शन के आरोप पर बोला परिवार-‘कश्मीरी हैं इसलिए फंसाया गया’

ISIS कनेक्शन के आरोप पर बोला परिवार-‘कश्मीरी हैं इसलिए फंसाया गया’

ISIS से कनेक्शन के आरोप में जामिया नगर से दंपति हिरासत में लिए गए

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

वीडियो प्रोड्यूसर: देबायन दत्ता

एक कपल को इस्लामिक स्टेट के खोरासन मोड्यूल से कथित सबंध में 8 मार्च को साउथ दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया, पुलिस का कहना है कि एंटी-CAA प्रदर्शन में इस कपल ने कथित रूप से हिंसा भड़काई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली कोर्ट ने इस कपल को 17 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए.

डिप्टी कमिश्नर (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि शख्स की पहचान जहांजेब सामी वानी और पत्नी हिना बशीर बेग में हुई है. उनका कहना है कि ‘एंटी-CAA प्रदर्शन में भड़की हिंसा में इनका हाथ है’ NDTV ने पुलिस को कोट करके लिखा है- डिप्टी कमिशनर ने कहा है कि ‘ये कपल दिल्ली में सुसाइड अटैक प्लान कर रहा था.’ 

पुलिस सूत्रों ने द क्विंट को बताया है कि कपल आतंकवादी संगठन ISIS से संबंध रखता है और गैर-मुसलमानों के खिलाफ अपनी नफरत की विचारधारा फैला रहा है.

सूत्रों का कहना है कि ये कपल मुसलामानों को राज्य में आक्रामक और हिंसक प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहा है, समी ने पहले प्राइवेट कंपनी में काम किया है, ये कपल सोशल मीडिया पर 'इंडियन मुस्लिम यूनाइट' नाम का अकाउंट भी चलाता है, जो CAA और NRC के खिलाफ लोगों को जमा करता है.

4 फोन, 1 लैपटॉप, एक एक्सटर्नल हार्डडिस्क और कई चीजों को पुलिस ने सील कर दिया. सूत्रों ने ये भी बताया है कि पूछताछ के दौरान ये पता चला है कि इस कपल ने सोशल मीडिया पर कई जाली आईडी बनाई हुई है, जैसे फेसबुक, थ्रीमा, श्योर स्पॉट, इंसटाग्राम, ट्विटर और हभी कई प्लेटफार्म पर जाली एकाउंट मौजूद हैं जिससे ये ISIS की विचारधरा पर काम करता है.

कपल के खिलाफ इंडियन पीनल कोड के तहत 124A/153A धारा लगाईं गई है, और UAPA एक्ट के तहत PS स्पेशल सेल रजिस्टर की जा चुकी है. पुलिस ने बताया है अभी पूछताछ जारी है.

वानी के परिवार का आरोप है कि ये विच हंटिंग हो रही है. वानी की ननद सहरिश समी का कहना है कि उनकी बहन के खिलाफ पुलिस ने जो भी चीजें जब्त की हैं वो इस्लाम की मौलिक किताबें हैं, पुलिस का कहना है कि उन्हें एंटी-CAA मटेरियल भी मिला है जसपर समी का कहना है कि उनके भाई और भाभी ऐसी चीजों से दूर ही रहते हैं और अपना काम करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि वो कश्मीरी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2020,06:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT