Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘हमारी चिंता बीजेपी नहीं, नरेंद्र मोदी हैं’

दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘हमारी चिंता बीजेपी नहीं, नरेंद्र मोदी हैं’

दिग्विजय ने कहा- अगर एसपी और बीएसपी का वोट मिल जाता तो यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

कांग्रेस के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्विंट के खास कार्यक्रम ‘राजपथ’ में लोकसभा चुनाव, गठबंधन की संभावनाओं के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस को कोई खतरा नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीति को जो स्वरुप दिया है, उससे चिंता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आप से मुझे असेसमेंट लेना है, वो ये है कि आप सभी कहते हैं कि इस देश को बीजेपी से खतरा है
और जब चुनाव का मौका आया है, लड़ने उतर रहे हैं तो विपक्ष काफी हद तक बंटा हुआ है और उसमें मेरे लिए बड़ा मुश्किल है समझना कि कांग्रेस ने भी पूरा रोल निभाया है. UP में कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाएगी, ये बिलकुल साफ दिख रहा है. ये क्या राजनीति है?

पहली बात तो ये है कि भारतीय जनता पार्टी से कोई खतरा नहीं है. नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति को जो स्वरुप दिया है, उससे हमें चिंता है. 6 साल तक अटल बिहारी वाजपेयी भी सत्ता में रहे, तब हमें कोई दिक्कत नहीं रही. अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक डेमोक्रेट भी थे. वो कम से कम लोगों की सुनते थे. नरेंद्र मोदी जी शुरू से कहते हैं- ‘मैं कांग्रेस मुक्त भारत करूंगा’ यानी सारी राजनीतिक पार्टियों को मुक्त करके वो राज करना चाहते हैं. ये लोकतंत्र नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने लोकतंत्र को लेकर कहा है कि देश में विपक्ष का होना बहुत जरूरी है और वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष मुक्त भारत चाहते हैं. वो आगे कहते हैं-

जिस लोकतंत्र में विपक्षी पार्टियां मुक्त हो जाएं वो लोकतंत्र नहीं, वो एकतंत्र हो गया. हमारी जो चिंता है वो बीजेपी से नहीं है, वो नरेंद्र मोदी से है. ‘गुजरात विकास मॉडल’ की बात कहते थे. लेकिन वो ‘गुजरात डेवलपमेंट मॉडल’ क्या है? गुजरात विकास मॉडल ये है कि केवल हिंदू-मुसलमानों के बीच में खाई पैदा कर के लड़ाई करवा कर राज करो. लोगों को परेशान करो, लोगों के ऊपर जासूसी करो. उन पर झूठे-सच्चे प्रकरण बनाओ. ये गुजरात में सफल हो गया लेकिन भारत में सफल नहीं होगा.
दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

गठबंधन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘कई क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस को मजबूत नहीं देखना चाहती हैं, उन्होंने आगे कहा- ‘जितनी क्षेत्रीय पार्टियां हैं, उनमें एक कोर सपोर्ट है बीजेपी का, उनकी विचारधारा को लेकर. दूसरी जो विचारधारा है, गांधीवादी विचारधारा, लोहिया जी की है, पंडित जवाहरलाल नेहरु की है, लेफ्ट ऑफ सेंटर समाजवादी उसमें कॉम्पिटिशन है.’

अब कोई क्षेत्रीय पार्टी कांग्रेस को वहां मजबूत नहीं देखना चाहती, फिर भी हमारा तमिलनाडु में समझौता हो गया. कर्नाटक में हो गया, केरल में चल ही रहा है. महाराष्ट्र में समझौता हो गया. इसके बाद बिहार, झारखण्ड में समझौता हो गया. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में समझौते की आवश्यकता नहीं है. अब बचता है उत्तर प्रदेश. यूपी में जिस प्रकार से एसपी और BSP ने पहले से ही तय कर लिया कि हमें मिलकर चुनाव लड़ना है. केवल दो सीटें हम कांग्रेस के लिए छोड़ देंगे. इस अपमानजनक स्थिति में कांग्रेस क्या करती? 
दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि अगर विपक्षी पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ तो भी बीजेपी को उतनी सीटें नहीं मिलेंगी.

अगर गठबंधन नहीं भी होता है तो भी बीजेपी को वो सीटें नहीं मिलने वालीं, जिसकी वो उम्मीद कर रहे हैं. आप 2014 के भी नतीजे देख लीजिए, कांग्रेस को छोड़ दीजिए, अगर एसपी और बीएसपी का वोट मिल जाता तो इन्हें इतनी सीटें नहीं मिलती. 
दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT