Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DMK उम्मीदवारों का ऐलान,घोषणा पत्र में NEET-CAA पर बैन-CM नियुक्त करेंगे राज्यपाल

DMK उम्मीदवारों का ऐलान,घोषणा पत्र में NEET-CAA पर बैन-CM नियुक्त करेंगे राज्यपाल

इंडिया ब्लॉक के तहत डीएमके तमिल नाडु की 39 सीटों में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>तमिल नाडु: INDIA ब्लॉक की DMK ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, घोषणा पत्र में NEET-CAA पर बैन </p></div>
i

तमिल नाडु: INDIA ब्लॉक की DMK ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, घोषणा पत्र में NEET-CAA पर बैन

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

तमिल नाडु (Tamil Nadu) की सत्ताधारी पार्टी डीएमके (DMK) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ साथ अपना घोषणा पत्र (DMK Manifesto) भी जारी कर दिया है. तमिल नाडु के सीएम और डीएमके एमके स्टालिन ने चेन्नई में घोषणा पत्र जारी किया. आइए डीएमके के दिग्गज उम्मीदवारों और घोषणा पत्र पर नजर डालते हैं.

इंडिया ब्लॉक के तहत डीएमके राज्य की 39 सीटों में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 9 सीटों पर, वीसीके, सीपीआईएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं; और एमडीएमके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीटें दी गई हैं.

DMK ने किसको कहां से दिया टिकट?

  • थूथुकुडी - कनिमोझी

  • तेनकासी - डॉ. रानी श्रीकुमार

  • उत्तरी चेन्नई - डॉ. कलानिधि वीरासामी

  • दक्षिण चेन्नई- तमिलची थंगापांडियन

  • सेंट्रल चेन्नई- दयानिधि मारन

  • श्रीपेरुम्बुदूर- डॉ. टी.आर. बालू

  • कांचीपुरम - जी. सेल्वम

  • अराक्कोनम - एस. जगत्राचगन

  • तिरुवन्नामलाई- सी.एन. अन्नादुराई

  • धर्मपुरी - ए. मणि

  • अरणी - धरणीवेन्धन

  • वेल्लोर - कथिर आनंद

  • कल्लाकुरिची - मलयारासन

  • सेलम - सेल्वगणपति

  • कोयंबटूर - गणपति राजकुमार

  • पेरम्बलुर - अरुण नेहरू

  • नीलगिरी - ए. राजा

  • पोलाची - ईश्वरसामी

  • तंजावुर - मुरासोली

  • इरोड - प्रकाश

  • थेनी - थंगा तमिलसेल्वन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीआर बालू- कनिमोझी-ए राजा की सीट का क्या हाल?

  • श्रीपेरंबदूर सीट से टीआर बालू को चुनावी मैदान में उतारा गया है, 2019 के लोक सभा चुनाव में भी भारी मतों से टीआर बालू ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 7,93,281 वोट या 56.4% वोट पाए थे. हालांकि 2014 में ये सीट एडीएमके के खाते में गई थी, तब डीएमके के उम्मीदवार जगतरक्षकन एस तिरु को हार का सामना करना पड़ा था.

  • थुथुकुडी से कनिमोझी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. साल 2019 में कनिमोझी ने 5,63,143 वोट या 56.8% वोट पाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी का उम्मीदवार रहा था. वहीं 2014 में ये सीट भी एडीएमके के कब्जे में ही थी.

  • नीलगिरी से ए राजा चुनावी मैदान में हैं. 2019 में ए राजा ने 5,47,832 वोट या 54.2% वोट हासिल किए थे. वहीं 2014 में ये सीट भी एडीएमके के कब्जे में थी. इस सीट से 2024 चुनाव के लिए बीजेपी ने इसी सीट से पूर्व सांसद रहे मास्टर मथन को टिकट दिया है.

DMK के घोषणा पत्र में क्या है?

डीएमके के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें:

  • राज्यों को संघीय अधिकार देने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव किया जाएगा

  • चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की एक ब्रांच होगी

  • पुडुचेरी को राज्य का दर्जा दिया जाएगा

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को वापस लिया जाएगा

  • महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण लागू किया जाएगा

  • सरकारी स्कूलों के लिए सुबह की भोजन योजना लागू होगी

  • NEET पर रोक लगेगी

  • पूरे भारत में महिलाओं के लिए हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे

  • टोल गेट हटा दिए जाएंगे

  • नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) हटेगा

  • राज्यपाल को शक्ति देने वाले अनुच्छेद 361 निरस्त किया जाएगा

  • नए आईआईटी, आईआईएम, आईआईएससी और आईआईएआरआई बनाए जाएंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT