advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगवानी के लिए अहमदाबाद तैयार है. वैसे तो 'ट्रंप ट्रैकर' सीरीज में क्विंट हिंदी हर रोज आपको ट्रंप के भारत दौरे से जुड़ी खबर और एनालिसिस देता आया है, अब इस दौरे के सबसे बड़े डिजिटल कवरेज के लिए क्विंट पहुंचा है अहमदाबाद.
इस ग्राउंड रिपोर्ट में हमने सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक पूरे रूट का जायजा लिया. इसी रूट पर ट्रंप का रोड शो होगा. अधिकारियों का अनुमान है कि रोड शो के मार्ग में करीब एक लाख लोग जुटेंगे. इस रोड शो को अहमदाबाद नगर निगम ने ‘इंडिया रोड शो’ नाम दिया है. पूरा रास्ता पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्टर से पटा पड़ा है. इस रास्ते पर रोड शो के बीच ही अलग-अलग राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.
अहमदाबाद शहर पुलिस ने इससे पहले बताया था कि रोड शो और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जाएगा. विशाल सुरक्षा के अलावा कार्यक्रमों में अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के कर्मी भी मौजूद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर किसी भी संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने के लिए पुलिस एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. साथ ही मार्ग में जगह-जगह एनएसजी की एंटी-स्नाइपर टीम भी तैनात रहेगी.
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम भी जाएंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप और उनका परिवार साबरमती आश्रम में कुछ वक्त बिताएगा.इससे पहले ट्रंप के आश्रम आने को लेकर भ्रम बना हुआ था. बता दें कि साबरमती आश्रम को गांधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है जो 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी का निवास स्थान था. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे समेत दुनिया के कई नेता हाल के वर्ष में साबरमती आश्रम आ चुके हैं.
'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद ट्रंप 3.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे. शाम में ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप. साथ में पत्नी मिलानिया भी होंगी. रात में दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे डिनर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)