advertisement
कोरोना वायरस महामारी के भारी कहर के बीच बिहार से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दर्जनों लोग भागते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन से बाहर जाते दिख रहे हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये लोग इसलिए भाग रहे थे क्योंकि उन्हें COVID-19 का टेस्ट न कराना पड़ जाए. यह मामला गुरुवार का है.
लोगों की भागने की घटना को लेकर बक्सर में लोकल सिविक काउंसिलर जय तिवारी ने बताया, ''जब हमने उनको जाने से रोका, वो उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया. घटना के वक्त स्टेशन पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. बाद में एक महिला पुलिसकर्मी आई और उसने कहा कि वो मजबूर है क्योंकि वो अकेली थी.''
शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में COVID-19 से 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1688 हो गई. वहीं, 6253 नए मामले आने से कुल कन्फर्म्ड केस की संख्या बढ़कर 307557 हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)