advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
वीडियो प्रोडूसर: कनिष्क दांगी
नादिया निघात ने 2010 में पहली बार नेशनल टूर्नामेंट खेला. उसके बाद नादिया ने कभी पलटकर नहीं देखा. आज वो जम्मू-कश्मीर की पहली महिला फुटबॉल कोच हैं और महाराष्ट्र के ठाणे की U-13 टीम की हेड कोच के रूप में काम कर रही हैं.
लेकिन 20 साल की नादिया का ये सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा.
फुटबॉल में नादिया की रुचि बचपन से ही थी. 2007 में अपने पड़ोसी लड़कों को फुटबॉल खेलता देख उनकी रुचि और बढ़ गयी. फुटबॉल सीखने के लिए उन्होंने अमर सिंह कॉलेज में एडमिशन लिया और वो 40-50 लड़कों में अकेली लड़की थीं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लिओनल मेसी की फैन नादिया ने अपने क्लब का नाम JJ7 रखा है. जाहिर है कि ये नाम रोनाल्डो की जर्सी नंबर CR7 से इंस्पायर्ड है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)