advertisement
वीडियो ए़डिटर: वरुण शर्मा
इंडियन एयरफोर्स के पाकिस्तान में आतंकी कैंप तबाह किए जाने पर पूर्व राजनयिक विष्णु प्रकाश से हमने बात की. पाकिस्तान में काम कर चुके पूर्व राजनयिक विष्णु प्रकाश ने कहा कि हमला आत्मसुरक्षा के लिए हुआ है.
विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारतीय वायुसेना का ये हमला सेल्फ डिफेंस में किया गया है, क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद और आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा,
विष्णु गोपीनाथ ने कहा कि अहब समय आ गया है कि एक रेखा खींची जाएगा. भारत ने एक संदेश दिया है कि हम उनसे दुश्मनी नहीं चाहते हैं. हमने अपनी आत्मसुरक्षा के लिए ये किया है.
ये पूछे जाने पर कि पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के जिम्मेदारी लेने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया, विष्णु प्रकाश ने कहा, "वो आंखें मींचे बैठे हैं. हैरत की बात ये है कि आपकी शह से हो रहा है, आपकी सेना करवा रही है और आप कहते हैं कि आपको सबूत चाहिए. कब तक आप लोगों की आंखों में धूल झोंकते रहोगे?"
विष्णु प्रकाश ने कहा कि अब बातें करने का समय खत्म हो गया है. अब बात केवल आतंकवाद पर होगी.
विष्णु प्रकाश कहते हैं कि अब सिर्फ चीन ही पाकिस्तान को खुल्लमखुल्ला समर्थन दे रहा है. आतंकी मसूद अजहर वाले मामले में भी ये देखने कोॆ मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)