Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गलवान शहीद के साथ ये सलूक!सुनिए क्या कह रही हैं कुंदन ओझा की पत्नी

गलवान शहीद के साथ ये सलूक!सुनिए क्या कह रही हैं कुंदन ओझा की पत्नी

Galwan clash में शहीद हुए कुंदन के परिवार में अब उनकी पत्नी नम्रता कुमारी और एक बेटी है

ज़िजाह शेरवानी
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गलवान घाटी में शहीद हुए कुंदन की बीवी नम्रता का संदेश</p></div>
i

गलवान घाटी में शहीद हुए कुंदन की बीवी नम्रता का संदेश

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कुंदन ओझा उन 20 सैनिकों में शामिल थे, जो पिछले साल आज ही के दिन. गलवान घाटी ( (Galwan clash) में चीनी सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए. कुंदन के परिवार में अब उनकी पत्नी नम्रता कुमारी और एक बेटी है. कुंदन की बेटी दीक्षा 17 साल की थी, जब उसके पिता शहीद हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नम्रता का कहना है कि उनकी बेटी और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद उनके जीवनभर नहीं चलेगी.

मेरे पति देश के लिए शहीद हो गए, उन्होंने अपने आपको देश के लिए क़ुर्बान कर लिया, लेकिन सरकार एक शहीद की बीवी के लिए कुछ नहीं कर पा रही है
नम्रता कुमारी, शहीद कुंदन ओझा की बीवी

कुंदन अपने परिवार में एक इकलौते कमाने वाले थे. उनके बाद घर में कोई और कमाने वाला नहीं है और अब वो पूरी तरह अपने ससुराल वालों पर निर्भर हैं. नम्रता का कहना है कि उन्हें नौकरी की सख्त जरूरत है ताकि वो अपनी बच्ची और ससुराल वालों का खयाल खुद रख पाए.

अब एक साल गुजर चुका है, लेकिन मेरे पास अभी भी नौकरी नहीं है. मुझे नौकरी की सख्त जरूरत है ताकि मैं अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दे पाऊं
नम्रता कुमारी, शहीद कुंदन ओझा की बीवी

गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और पंजाब शहीद हुए के जवानों के परिवारों को राज्य सरकारों ने नौकरी और मुआवजा दिया है. लेकिन नम्रता को अब भी सरकार से मदद का इंतजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jun 2021,08:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT