बजट 2019: क्या है ‘5 लाख तक टैक्स में छूट’ की सच्चाई?

बजट 2019: आम आदमी को दिए गए टैक्स बेनिफिट से क्या फायदा होगा?   

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
i
null
null

advertisement

इंडिविजुअल टैक्स एक्सेम्पशन की सीमा अब 5 लाख तक हो गयी है मगर मार्केट एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला का मानना है कि इसमें बहुत कनफ्यूजन है और इसे ठीक से समझना बेहद जरूरी है. लोगों को लगता है कि 5 लाख तक इनकम टैक्स नहीं है,और ये पहला टैक्स स्लैब है मगर ये  सच्चाई नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है '5 लाख तक टैक्स में छूट' की सच्चाई?

5 लाख तक टैक्स नहीं का ये मतलब नहीं की नए टैक्स स्लैब आ गए हैं. आपको अपनी पूरी इनकम की गिनती करनी पड़ेगी. उसमें कितना टैक्स आता है उसकी भी गिनती करनी होगी. अगर उसकी  इनकम 5 लाख तक पहुंचती है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना है.

स्टैंडर्ड डिडक्शन

इसका लाभ सबको मिलेगा, यहां पर कोई प्रतिबंध नहीं है. पहले जो 40000 रूपये तक का लाभ था एक सैलरी वाले आदमी का उसे बढ़ा कर 50000 रूपये कर दिया गया है. इससे सीधे 10000 रूपये का सीधा लाभ मिलेगा.

ग्रैचुटी में बहुत बड़ा चेंज !!

अब तक 10 लाख तक की ग्रैचुटी पर कोई टैक्स नहीं था, इसे बढाकर 30 लाख कर दिया गया है. इसके अलावा टीडीएस की सीमा भी  बढ़ाई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Feb 2019,12:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT