Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक 11वें दिन भी अनशन पर, BJP बोली इसके पीछे कांग्रेस का हाथ 

हार्दिक 11वें दिन भी अनशन पर, BJP बोली इसके पीछे कांग्रेस का हाथ 

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन का मंगलवार को 11वां दिन है.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
हार्दिक 11वें दिन भी अनशन पर, BJP बोली इसके पीछे कांग्रेस का हाथ
i
हार्दिक 11वें दिन भी अनशन पर, BJP बोली इसके पीछे कांग्रेस का हाथ
(फोटो: ट्विटर/@HardikPatel_)

advertisement

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन का मंगलवार को 11वां दिन है. वो अपने समुदाय के आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी और अपने सहयोगी अल्पेश कठारिया को रिहा करने की मांग को लेकरअनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. फिलहाल, विपक्षी पार्टियों का उन्हें समर्थन मिल रहा है, वहीं सरकार की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आ रही है, बीजेपी इसे कांग्रेस से प्रेरित आंदोलन बता रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हार्दिक का वजन घटता जा रहा है

(फोटो: ट्विटर/@HardikPatel_)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनशन का असर उनकी सेहत पर गंभीर असर डाल रहा है. हार्दिक का वजन 78 से कम होकर 58 रह गया है, ऐसे में राज्य सरकार ने अनशन वाली जगह पर डॉक्टरों की टीम तैनात की है. रविवार को हार्दिक ने अपने समर्थकों पर लाठी चार्ज के विरोध में सरकारी मेडिकल टीम को वापस भेज दिया था. रविवार को ही हार्दिक ने अपनी वसीयत भी जारी की, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का बंटवारा माता-पिता, बहन और पाटीदार आरक्षण कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारवालों के बीच किया.

(फोटो: ट्विटर/@HardikPatel_)

विपक्षी पार्टियों का समर्थन

आरजेडी, टीएमसी, AAP, एनसीपी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने हार्दिक पटेल के अनशन में अपना समर्थन दिखाया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हार्दिक के लिए समर्थन दिखाते हुए कहा है कि वो किसानों के लिए लड़ रहे हैं, सभी किसान और समाज उनके साथ है. बीजेपी की तरफ से गुजरात सरकार में मंत्री सौरभ पटेल ने इसे कांग्रेस प्रेरित करार देते हुए कहा है कि हार्दिक को डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Sep 2018,07:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT