advertisement
अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पानीपत पुलिस (Panipat Police) के हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम (Ashish Kumar Singham) को गुरुवार, 9 फरवरी 2023 को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक सेक्टर 13-17 थाने के बाहर जमा हो गए और हंगामा किया. दोपहर करीब 3:30 बजे आशीष को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी. वहीं कोर्ट ने आशीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
हेड कांस्टेबल आशीष की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी सेक्टर 13-17 थाने पहुंचे. नवीन जयहिंद और समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. थाने का मेन गेट खोलकर समर्थकों ने अंदर जाने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. नवीन जयहिंद ने कहा कि,
इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि जब मामले की जांच के आदेश दे दिए थे तो इस तरह गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था. वहीं हेड कांस्टेबल आशीष कुमार के पिता ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार गिरफ्तारी के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव भी आए. वीडियो में पुलिस उन्हें जबरदस्ती ले जाते हुए दिख रही है. आशीष ने ठीक से कपड़ा तक नहीं पहना था. ये वीडियो देखने के बाद बड़ी संख्या में समर्थक थाने पर जमा हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों ASI मुकेश कुमार पानीपत जीटी रोड पर TDI पुल के पास अपनी टीम के साथ ड्यूटी दे रहे थे. उसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार वहां पहुंचे. आशीष ने ASI मुकेश कुमार पर वाहन चालकों को रोककर अवैध वसूली के आरोप लगाए. इसी दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
जबकि हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम का कहना था कि वह वाहन चालकों से अवैध वसूली रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे जिसके चलते उनके साथ मारपीट की गई.
वहीं इस मामले पर बोलते हुए सेक्टर 13-17 थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ASI मुकेश कुमार की शिकायत पर आशीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके तहत गिरफ्तारी की गई है. मामले में बिल्कुल निष्पक्ष कार्रवाई की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)